समाचार

विधायक संजय पाठक का यूटर्न, अब बोले…मेरी जान को नहीं खतरा

MLA Sanjay Pathak feels threatened

2 min read
Oct 13, 2024
MP High Court Judge Vishal Mishra's big allegation on BJP MLA Sanjay Pathak

मप्र की सरकार में हर व्यक्ति सुरक्षित, शिकायत के 15 दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त में नहीं आया आरोपी, तलाश में जुटी पुलिस

कटनी. अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित व जान को खतरा होना बताने वाले विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने शुक्रवार को अपने ही बयान से यूटर्न ले लिया। विधायक ने कहा कि मेरी जान को खतरा नहीं है। मप्र की भाजपा सरकार में हर व्यक्ति सुरक्षित है। मैं अपनी सुरक्षा करने में सक्षम हूं। उन्होंने कहा कि मैं एक विधायक हूं, जनप्रतिनिधि हूं। इसलिए मेरा यह दायित्व है कि अगर मेरे ऊपर या मेरे मन मे कोई विचार आए या कोई बात मेरे संज्ञान में आती है तो उसे पुलिस व पार्टी पदाधिकारियों को बताऊं। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड से छेड़छाड़ होना साधारण मामला नहीं है। उस दृष्टि से मैंने अपनी बात रखी थी। संदेह भी व्यक्त किया था कि यह षणयंत्र चल रहा है जो आधार से शुरू हुआ और आगे बढ़ सकता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता द्वारा विधायक की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करने पर संजय पाठक ने कहा कि सकारात्मकता के साथ आगे बढि़ए। हम कोई बात रखते है तो प्रदेश के हित के लिए बात रखते है। किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। मप्र की पुलिस और सरकार सक्षम है सबको सुरक्षा देती है। उल्लेखनीय है कि गत दिवस विधायक ने अज्ञात लोगों से खुद की जान को खतरा होना बताया था। उन्होंने कहा था कि उनके खिलाफ साजिश हो रही हैं, जो प्राणघातक हो सकती है। घर के आसपास संदिग्ध लोग भी देखे गए है। बीच-बीच में धमकियां भी मिल चुकी है, जिसकी शिकायत एसपी और डीजीपी से की है और सुरक्षा के दृ़ष्टिकोष से उचित कदम उठाने की मांग भी की है।

नहीं मिला आधार से छेड़छाड़ का आरोपी
विधायक द्वारा आधारकार्ड में पता बदलने की शिकायत करने के 15 दिन बाद भी पुलिस आधार से छेड़छाड़ करने वाले को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। दावा किया जा रहा है कि दिल्ली से अज्ञात व्यक्ति द्वारा आधारकार्ड में छेड़छाड़ करने हुए पता बदलवाया गया है लेकिन आरोपी कौन है, इसको लेकर अबतक खुलासा नहीं हुआ है। 15 दिन बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

Published on:
13 Oct 2024 08:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर