समाचार

नगर निगम ने एक दर्जन बेसमेंट किए सील

दिल्ली में हुए कोङ्क्षचग हादसे के बाद प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने बेसमेंट के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। नगर निगम व प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को शहर में पूर्व मंत्री मुंशीलाल सहित एक दर्जन इमारतों में बने बेसमेंट सील किए। वहीं कुछ संस्थानों के आगे अतिक्रमण हटाकर सामान जब्त किया। पत्रिका ने 31 जुलाई को ‘बेसमेंट में चल रही कोङ्क्षचग, 300 बेसमेंट चिङ्क्षन्हत किए लेकिन कार्रवाई का अभाव’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की।

2 min read

एम एस रोड पर हॉस्पिटल व होटल में मिली भीड़, प्रवेश द्वार भी मिले संकरे

मुरैना. दिल्ली में हुए हादसे के बाद प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने बेसमेंट के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। नगर निगम व प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को शहर में पूर्व मंत्री मुंशीलाल सहित एक दर्जन इमारतों में बने बेसमेंट सील किए। वहीं कुछ संस्थानों के आगे अतिक्रमण हटाकर सामान जब्त किया। पत्रिका ने 31 जुलाई को ‘बेसमेंट में चल रही कोङ्क्षचग, 300 बेसमेंट चिङ्क्षन्हत किए लेकिन कार्रवाई का अभाव’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की। नगर निगम आयुक्त देवेन्द्र चौहान, तहसीलदार कुलदीप दुबे, सहायक यंत्री ललित शर्मा, उपयंत्री ऋषिकेश शर्मा सहित पूरा अमला शहर की एम एस रोड पर निकला और निगम कार्यालय के सामने से कार्रवाई शुरू की।
निगम कार्यालय के सामने स्थित प्रेम प्रकाश प्लाजा को सील किया गया। उसके बाद बिजली घर के सामने बेसमेंट में दुकान संचालित मिलीं, उसको भी सील किया। फर्नीचर की दुकान में सामान भरा हुआ था। दुकानदार से पूछा तो उसने बताया कि हमारे पास तो गोदाम की अनुमति है लेकिन वह कागज नहीं दिखा पाए। उसके बाद फिजा प्लाजा पर अमला पहुंचा। मालिक ने कहा कि हमारे पास बेसमेंट की अनुमति है, जब कागज देखे तो उसमें पार्किंग लिखी थी लेकिन उसका व्यवसायिक उपयोग हो रहा था। मौके पर ही बेसमेंट की दुकान सील करने के बाद आगे लगी रैङ्क्षलग को जेसीबी से तोड़ा गया। रोशन गैस एजेंसी के नीचे बेसमेंट को सील किया। उसके आगे रखे ठेले व बोर्ड बगैरह को जेसीबी से हटाया और टीनशेड के पल्लड और पोल को जब्त किया गया। एम जी स्कूल वाली गली के कॉर्नर लगे बोर्ड हटाए गए। शुक्ला होटल को देखकर अधिकारी परेशान हो गए क्योंकि उसमें एक ही प्रवेश द्वार था और उसमें काफी संख्या में लोग खाना खाते मिले। अधिकारियों ने होटल संचालक से कहा तुरंत बंद करें। किचिन में रसोइयों से भी कहा कि खाना बनाना बंद करें। होटल के बेसमेंट को भी सील किया गया।
पार्किंग में मिली मशीन और कैंटीन
एम एस रोड पर निगम व प्रशासन की टीम जब गणेशी होटल पर पहुंची तो वहां पार्किंग लिखी थी लेकिन उसके अंदर कैंटीन, एक्स रे मशीन, ब्लड कलेक्शन सेंटर संचालित मिला और अटेंडरों की भीड़ मिली। अधिकारियों ने चिकित्सक को बुलाकर कहा कि बेसमेंट का उपयोग सिर्फ पार्किंग के लिए ही हो, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। वहां संचालित सभी अन्य कार्य बंद कराए गए और आगे से कोई काम नहीं हो, इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को हिदायत दी गई।
पूर्व मंत्री के यहां पार्किंग, बेसमेंट का व्यवसायिक उपयोग
भाजपा नेता व पूर्व मंत्री मुंशीलाल की कोठी के बाहर सडक़ पर वाहन पार्क हो रहे थे जबकि पार्किंग का व्यवसायिक उपयोग हो रहा था। एम एस रोड पर कार्रवााई की खबर सुनकर बेसमेंट में ताला डाल दिया गया था लेकिन निगम आयुक्त ने चाबी मंगाकर बेसमेंट का ताला खुलवाया तो उसमें अंदर बड़ी संख्या में बाइक व स्कूटर रखे मिले अर्थात उसका व्यवसायिक उपयोग होते मिला। उन्होंने तुरंत बेसमेंट में ताला डालकर सील करवाया।
बेसमेंट में डाले ताले, कोचिंग का किया अवकाश
दिल्ली हादसे के बाद कार्रवाई के डर से कुछ बेसमेंट में ताला डालकर मालिक इधर उधर हो गए हैं। अजाक थाने के पास होटल के पीछे हिस्से में कोङ्क्षचग संचालित होती है लेकिन कार्रवाई के चलते दो अगस्त तक कोङ्क्षचग की छुट्टी कर दी है। इसी तरह बाजार में भी कई बेसमेंट ऐसे हैं जिनमें मालिकों ने ताले डाल दिए हैं। नगर निगम शहर में 162 बेसमेंट चिन्हित किए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Updated on:
31 Jul 2024 11:52 pm
Published on:
31 Jul 2024 11:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर