समाचार

लापरवाही: 44 घंटे बाद मृत छात्र का शव परिजनों को सौंपा, ग्रामीणों, छात्रों व परिजनों का फूटा गुस्सा

जूरिस्ट टीम से पोस्टमार्टम की मांग पर 6 घंटे तक डटे रहे छात्र और ग्रामीण

2 min read
Aug 06, 2025
रेवदर. प्रदर्शन करते ग्रामीण व छात्र।

सीएमएचओ के खिलाफ प्रदर्शन

रेवदर. कस्बे में रविवार शाम को 12वीं के छात्र के फंदे से लटका मिलने के मामले में मेडिकल जांच में देरी को लेकर तीसरे दिन मंगलवार को परिजनों, ग्रामीणों और छात्रों का ग़ुस्सा फूट पड़ा। ग़ुस्साए छात्रों व ग्रामीणों ने सुबह 10 बजे कांडला हाईवे पर प्रदर्शन कर जाम लगा दिया। छात्र अपने हाथों में ‘‘जस्टिस फॉर रविंद्र’’ का पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने लगे।

जूरिस्ट टीम नहीं पहुंचने पर सीएमएचओ के खिलाफ प्रदर्शन, हाईवे किया जाम :

सोमवार को परिजनों की ओर से हत्या की रिपोर्ट देने के बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बारे में बताया था, लेकिन मेडिकल बोर्ड ने शव की जांच के बाद जूरिस्ट टीम (फ़ोरेंसिक) से पोस्टमार्टम का सुझाव दिया। पुलिस ने परिजनों को मंगलवार सुबह तक पोस्टमार्टम का आश्वासन दिया था, लेकिन सुबह एक्सपर्ट की जगह सिरोही से प्रिंसिपल स्पेशलिस्ट और असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. दिनेश राठौड़ को भेजा गया, जिनके जांच करने बाद ग्रामीणों व ग़ुस्साए छात्रों ने सीएमएचओ के खिलाफ आक्रोश जताते हुए कांडला हाईवे पर प्रदर्शन कर जाम लगा दिया। मौक़े पर सीओ मनोज गुप्ता, सीआई सीताराम, मंडार थानाधिकारी रविंद्रपाल सिंह, अनादरा थानाधिकारी सरिता बिश्नोई सहित तीन थानों का पुलिस जाब्ता और आरएसी जवान तैनात रहे।

एसडीएम की समझाइश पर हाईवे से हटे :

पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई और विधायक मोतीराम कोली भी प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के बीच पहुंचे और जिला कलक्टर से वार्ता कर दो घंटे में एक्सपर्ट भेजने को कहा, लेकिन ग्रामीणों का चिकित्सा विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त रहा। सूचना पर पहुंचे एसडीएम राजन लोहिया की समझाइश पर हाईवे से उठकर ग्रामीण एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने लगे।

महिलाएं भी उतरी सड़कों पर :

पोस्टमार्टम के दौरान हो रही देरी को देखते हुए नारी शक्ति भी सड़कों पर उतरी। कस्बे की सैकड़ों महिलाओं ने रैली के रूप में अस्पताल परिसर पहुंचकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया।

44 घंटे बाद छात्र का शव परिजनों को सौंपा

सूचना पर एडीएम डॉ. दिनेशराय सापेला और एएसपी प्रभुदयाल धानिया पहुंचे और परिजनों से वार्ता की। इसके बाद पहुंची एक्सपर्ट टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया और क़रीब 44 घंटे बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।

विधायक के खिलाफ भी नारेबाजी, सीएमएचओ पर कार्रवाई की मांग :

अस्पताल परिसर में विधायक मोतीराम कोली के पहुंचने पर गुस्साई महिलाओं ने गेट पर ही रोक दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम में हुई देरी को लेकर एडीएम को सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराडी के ख़लाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

Published on:
06 Aug 2025 04:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर