समाचार

Pandit Pradeep Mishra की कथा में उमड़ा जन सैलाब, भारी बारिश में इस तरह भीगते दिखे लोग, VIDEO

Pandit Pradeep Mishra katha : विदिशा में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा सुनाई जा रही शिव महापुराण कथा का पहला दिन गुजरा। इस दौरान जोरदार बारिश के बीच हजारों की संख्या में श्रद्धालु बारिश में भीगते हुए कथा का आनंद लेते नजर आए।

less than 1 minute read

Pandit Pradeep Mishra katha : कहते हैं… 'ईश्वर से प्रेम में इंसान सब कुछ भूल जाता है'। ये कहावत सार्थक होती नजर आई मध्य प्रदेश के विदिशा में। विश्व प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा वैसे तो राधा रानी से लेकर ताप्ती नदी के विवादों में विवादों में घिरे हैं, जिसके चलते उनका खासा विरोध देखने को मिला रहा है। लेकिन इसका असर उनकी कथा सुनने वालों पर नहीं पड़ा है। यही कारण है कि विदिशा में जारी कथा में हजारों की संख्या में लोग भारी बारिश के बीच पहुंचे। बारिश के बाहर पंडाल के बाहर खड़े लोग पानी में भींगते हुए शिव महापुराण कथा के आनंद में खोए नजर आए।

दरअसल रविवार को विदिशा बाईपास पर प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का पहला दिन गुजरा है। बारिश का मौसम चल रहा है। ऐसे में प्रशासन ने भी कथा स्थल पर अच्छे इंतजाम किए थे। लेकिन कथा के पहले दिन ही उम्मीद से दो गुनी भीड़ कथा स्थल पर पहुंच गई, जिससे पंडाल के अंदर जगह पूरी तरहफुल तो हो ही गई, लगभग आधी भीड़ पंडाल के बाहर भी खड़ी दिखाई दी। इस दौरान तेज बारिश शुरु हो गई।

बारिश में भीगते श्रद्धालुओं ने सुनी कथा

बारिश का सिलसिला कथा शुरू होते ही शुरु हो गया। लेकिन ये बारिश कथा सुनने आए श्रद्धालुओं के कथा प्रेम को नहीं रोक पाई। फिर क्या, तेज बारिश के बीच भोलेनाथ की कथा सुनने में श्रद्धालु ऐसे आनंदित हो गए कि बरसात की बौछार का उन पर कोई असर ही नहीं हो रहा था। फिलहाल, अब इस घटनाक्रम के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Updated on:
01 Jul 2024 09:29 am
Published on:
01 Jul 2024 08:30 am
Also Read
View All

अगली खबर