PM Modi in Bihar: बिहार में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति पार्टियों ने कमर कस ली है। बीते कुछ दिनों से बीजेपी, कांग्रेस, जेडीयू और आरजेडी सहित सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार पहुंचे है। पीएम मोदी ने […]
PM Modi in Bihar: बिहार में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति पार्टियों ने कमर कस ली है। बीते कुछ दिनों से बीजेपी, कांग्रेस, जेडीयू और आरजेडी सहित सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार पहुंचे है। पीएम मोदी ने मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते आए हैं, लेकिन बराबरी का अधिकार तो दूर, ये परिवार से बाहर के लोगों को सम्मान तक नहीं देते। इन लोगों का अहंकार आज पूरा बिहार देख रहा है। हमें बिहार को इनकी बुरी नीयत से बचाकर रखना है।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित बिहार बनाना है। आज बिहार में इतनी तेजी से काम इसलिए हो रहा है क्योंकि केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है। जब केंद्र में कांग्रेस और आरजेडी की सरकार थी, तो यूपीए के 10 साल में बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपए के आसपास मिले। यानी नीतीश जी की सरकार से ये लोग बदला ले रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद के मुकाबले कई गुना ज्यादा पैसा बिहार को हमारी सरकार ने दिया। ये पैसा बिहार में जनकल्याण और विकास परियोजनाओं में काम आ रहा है। आज की पीढ़ी को जानना जरूरी है कि बिहार दो दशक पहले किस तरह हताशा में डूबा हुआ था। आरजेडी और कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक था, गरीब का पैसा गरीब तक पहुंचना असंभव था। जो शासन में थे, उनमें बस यही सोच थी कि कैसे गरीब के हक का पैसा लूट लें।