
जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव, क्रिकेटर, भारत (Photo -BCCI@X)
IND vs SA 5th T20I: भारत ने शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज 3-1 से जीत ली। भारत ने लगातार 8वीं टी-20 सीरीज जीत ली।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 231 रन बनाए। इसके बाद 232 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस हारकर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की ओपनिंग जोड़ी ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवरों में 63 रन की साझेदारी की। संजू सैमसन 37 रन, जबकि अभिषेक 34 रन बनाकर आउट हुए। दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद तिलक वर्मा का साथ देने के लिए आए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर निराश किया। उन्होंने इस मैच में 5 रन का योगदान दिया।
भारत 115 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा चुका था। ऐसे में तिलक वर्मा ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 44 गेंदों में 105 रन की साझेदारी की और टीम के स्कोर को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। तिलक वर्मा ने 42 गेंद में एक छक्के और 10 चौकों की मदद से 73 रन की पारी खेली, जबकि हार्दिक पंड्या ने 25 गेंद में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन के दौरान हार्दिक पंड्या ने 16 गेंदों में फिफ्टी ठोकी। इस तरह वे टी-20 फॉर्मेट में सबसे तेज अर्द्धशतक ठोकने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए।
हार्दिक और तिलक वर्मा के आउट होने के बाद शिवम दुबे और जितेश शर्मा ने मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और भारतीय टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 231 रन तक पहुंचाया। शिवन दुबे 10 रन और जितेश शर्मा बिना खाता खोले नाबाद लौटे।
वहीं भारत से मिले 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना सकी। रीजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डी कॉक की ओपनिंग जोड़ी ने दक्षिण एफ्रीका को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 69 गेंद में 69 रन की साझेदारी की। रीज 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने डेवाल्ड ब्रेविस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 51 रन जुटाए। दोनों के बीच साझेदारी टूटते ही विकेटों का पतझड़ लग गया। डेवाल्ड ब्रेविस 17 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए। क्विंटन डी कॉक 35 गेंदों में 3 छक्कों और 9 चौकों के साथ 65 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
भारत की ओर से करिश्माई स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 53 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट झटके। इनके अलावा भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट लिया। वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कॉर्बिन बॉश ने 2 विकेट, जबकि ओटनील बार्टमैन और जॉर्ज लिंडे ने 1-1 विकेट लिया। भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या को प्लेयर ऑफ द मैच, जबकि वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
Updated on:
19 Dec 2025 11:58 pm
Published on:
19 Dec 2025 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
