पोकरण को मिलेगा टाउनहॉल – सरकार की घोषणा के बाद नगर पालिका ने जमीन की स्वीकृति दी

पोकरण. नगरपालिका करवाएगी टाउनहॉल का निर्माण। फाइल

2 min read
Jun 19, 2025
पोकरण. नगरपालिका करवाएगी टाउनहॉल का निर्माण। फाइल

भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले के पोकरण के वाशिंदों को शीघ्र ही टाउनहॉल की सौगात मिलेगी। वर्ष 2025 के बजट में सरकार की घोषणा के बाद नगरपालिका की ओर से भूमि आवंटन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि पोकरण जिले का बड़ा कस्बा है और सरहदी जिले का प्रवेश द्वार भी माना जाता है। ऐतिहासिक, सामरिक व धार्मिक रूप से पोकरण महत्वपूर्ण स्थल है। यहां के ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण के लिए प्रतिवर्ष हजारों पर्यटक पहुंचते है। जैसलमेर जाने व वापिस आने वाले पर्यटक पोकरण होकर गुजरते है। रामदेवरा में बाबा की समाधि के दर्शनों के लिए भी प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु आते है। सामरिक रूप से भी पोकरण का विशेष महत्व है। ऐसे में वर्ष भर छोटे-बड़े आयोजन होते रहते है। जिसके चलते वर्षों से टाउनहॉल की मांग की जा रही है। गत फरवरी माह में सरकार की ओर से पोकरण में टाउनहॉल की घोषणा की गई।

जमीन की आवंटित, अब बजट का इंतजार

राज्य सरकार की घोषणा के बाद नगरपालिका की ओर से कस्बे में फलसूंड रोड पर जमीन आवंटित कर दी गई है। करीब 5 बीघा भूमि का आवंटन किया गया है। अब सरकार की ओर से बजट जारी करने का इंतजार है। घोषणा के समय सरकार की ओर से बजट नहीं बताया गया था। अब बजट मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनेगा टाउनहॉल

कस्बे में नगरपालिका की ओर से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त टाउनहॉल बनाया जाएगा। टाउनहॉल से आधुनिक तकनीकी व सुविधाओं से युक्त मंच आमजन को मिल सकेगा। वातानुकूलित सभागार, डिजीटल मंच, ध्वनि एवं प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग आदि व्यवस्थाएं होगी। साथ ही परिसर में पौधरोपण कर हरियाली भी की जाएगी। टाउनहॉल निर्माण से कस्बे को एक बेहतर सामुुदायिक मंच मिलेगा और सांस्कृतिक, सामाजिक व सरकारी आयोजनों में भी राहत मिल सकेगी।

जल्द करवाया जाएगा निर्माण

सरकार की घोषणा के बाद भूमि आवंटित कर दी गई है। बजट मिलते ही निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त टाउनहॉल का निर्माण किया जाएगा। जिससे क्षेत्र के वाशिंदों को नई सुविधा मिलेगी।

  • मनीष पुरोहित, अध्यक्ष नगरपालिका, पोकरण
Published on:
19 Jun 2025 10:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर