आरोपियों में से एक कथित आरटीआई कार्यकर्ता तथा दूसरा बताया गया है यूट्यूबर, आरोपियों ने शिक्षण संस्थान के गोपनीय दस्तावेजों को अवैध रूप से डीईओ प्रारंभिक कार्यालय से प्राप्त कर किया ब्लैकमेलिंग
हनुमानगढ़. विद्यालय बंद करवाने का डर दिखाकर संचालक से 50 हजार रुपए मांगने व धमकाने के आरोप में टाउन थाने में दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। आरोपियों में से एक कथित आरटीआई कार्यकर्ता तथा दूसरा यूट्यूब पत्रकार बताया गया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार प्रवीण कुमार पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल निवासी वार्ड 24, अम्बेडकर कॉलोनी, टाउन ने रिपोर्ट दी कि वह टाउन के वार्ड 42, दीनार सिनेमा के नजदीक स्थित निजी शिक्षण संस्थान वैदिक कॉन्वेन्ट विद्यालय व अम्बेडकर कॉलोनी स्थित शिक्षण संस्थान रैनबो कॉन्वेन्ट अकेडमी में संस्था सचिव पद पर नियुक्त है। उसके शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत रहे विद्यार्थियों संबंधी दस्तावेज डीईओ प्रारंभिक मुख्यालय जंक्शन में जांच के बाद जमा किए जाते हैं। आरोपी लक्ष्मी नारायण स्वामी निवासी जंक्शन तथा महेन्द्रसिंह यादव पुत्र पुत्तुलाल यादव निवासी भ_ा कॉलोनी, जंक्शन उसकी शिक्षण संस्थाओं को बंद करवाने का भय दिखाकर रुपयों की मांग कर रहे हैं। आरोपियों ने शिक्षण संस्थान के गोपनीय दस्तावेजों को अवैध रूप से डीईओ प्रारंभिक कार्यालय से प्राप्त कर लिया। इसके बाद शिक्षण संस्थानों को बंद करवाने का डर दिखाकर 50 हजार रुपए की अवैध मांग कर रहे हैं। इसके अलावा अन्य शिक्षण संस्थाओं की भी महेन्द्रसिंह यादव व लक्ष्मी नारायण स्वामी अवैध वसूली करने के आशय से बार-बार निराधार व मिथ्या शिकायत कर रहे हैं। आरोपियों ने उसकी शिक्षण संस्थानों के संबंध में पूर्व में भी झूठी शिकायतें की हैं जो कि विभागीय जांच में झूठी पाई गई। पुलिस ने लक्ष्मीनारायण स्वामी व महेन्द्रसिंह यादव के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एसआई ज्योति को सौंपा है।
हनुमानगढ़. गांव धोलीपाल में घर के बाहर गली में खड़ी ट्रेलर की ट्रॉली को रात्रि के समय कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार सुखदीप सिंह पुत्र जसवन्त सिंह जटसिख निवासी ढाणी चक 26 एएमपी रोही सिंहपुरा पीएस संगरिया ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसके पास ट्रेलर नम्बर आरजे 31 जीए 9267 है जिसको वह खुद चलाता है। उदयपुर जिले में 17 जनवरी को घाटी से उतरते समय उसका ट्रेलर दुर्घटना ग्रस्त हो गया था। इसके बाद उसने ट्रेलर को टाउन स्थित सुपर मार्केट में रोक दिया व ट्रेलर के पीछे लगी ट्रॉली गांव धोलीपाल में दलीप कुमार पुत्र कृष्ण चन्द्र जाट के घर के आगे गली में खड़ी कर दी। 25 मार्च की अल सुबह करीब पांच बजे दलीप कुमार ने उसे बताया कि गली में खड़ी की गई ट्रॉली को रात्रि में कोई चोरी कर ले गया है। उसने व दलीप कुमार ने ट्रॉली की तलाश की मगर कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश एएसआई जसकरण सिंह के सुपुर्द की है।