MP Weather Update : मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
MP Weather Update : मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई होने के बाद भी कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। दरअसल वे ऑफ बंगाल में बने कम दबाव के क्षेत्र और राजस्थान में मौजूद प्रति चक्रवात के चलते प्रदेश में बारिश हो रही हो। मौसम विभाग की माने तो आने वाले कई दिनों तक वेदर ऐसा ही देखने को मिलेगा। इसके साथ एमपी के कई हिस्सों में अभी से ही गुलाबी ठंढ का अहसास होने लगा है।
मौसम विभाग(MP Weather Update) के मुताबिक मध्यप्रदेश के लगभग 12 जिलों में आज बारिश होने के आसार नजर आ रहे है। मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, पांढुर्णा में गरज-चमक के साथ बदल बरस सकते है। वहिं राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में खिली धूप रहेगी।
मध्यप्रदेश के कई जिलों में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक वातावरण में कम नमी के चलते तापमान में गिरावट होने लगी है। गुरूवार को प्रदेश के पांच शहरों में गुलाबी ठंढ महसूस हुई। इनमें राजगढ़, ग्वालियर, नौगांव, खजुराहों और रीवा जिलें शामिल हैं।