भक्तों ने चढ़ाई 944 किलो चांदी अयोध्या. रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपनी आय व्यय की रिपोर्ट में बताया है कि पांच साल में 2150 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। ट्रस्ट की बैठक रविवार को मणिरामदास की छावनी में हुई। अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने की। रिपोर्ट के अनुसार, अकेले […]
भक्तों ने चढ़ाई 944 किलो चांदी
अयोध्या. रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपनी आय व्यय की रिपोर्ट में बताया है कि पांच साल में 2150 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। ट्रस्ट की बैठक रविवार को मणिरामदास की छावनी में हुई। अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने की। रिपोर्ट के अनुसार, अकेले मंदिर निर्माण पर 1200 करोड़ रुपए खर्च हुए। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 5 फरवरी 2020 को ट्रस्ट का गठन हुआ था। 28 फरवरी 2025 तक पांच वर्षों में ट्रस्ट के खाते से सरकार की विभिन्न एजेंसियों को 396 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ है।
चांदी को ईंटों में ढाला
पांच साल के दौरान भक्तों ने राम मंदिर में 944 किलो चांदी चढ़ाई, जिसमें से 92 प्रतिशत चांदी शुद्ध पाई गई। सभी चांदी को गला कर उनकी 20-20 किलो की ईंटें बना कर रखी गई हैं। ट्रस्ट ने बताया कि मंदिर का निर्माण 96 फीसदी हो चुका है और जून 2025 तक पूर्ण हो जाएगा।
‘अब कोई मुख्य पुजारी नहीं’
ट्रस्ट ने निर्णय किया है कि आचार्य सत्येंद्र दास के सम्मान में अब कोई मुख्य पुजारी नहीं होगा। आचार्य सत्येंद्र दास के निधन के बाद मुख्य पुजारी की जगह खाली हुई थी।