MP Congress कांग्रेस को झटका देते हुए 4 बड़े नेताओं समेत कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गए।
Shahdol Congress Jaisinghnagar Congress Jaisinghnagar nagar Parisad - एमपी MP में कांग्रेस में फिर बड़ी टूट हुई। कांग्रेस को झटका देते हुए 4 बड़े नेताओं समेत कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गए। दलबदल का यह मामला बुधवार को शहडोल जिले में हुआ जहां कांग्रेस को बड़ा झटका लगा। कांग्रेस ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए सभी दलबदलुओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
एमपी कांग्रेस में दलबदल का सिलसिला थम ही नहीं रहा है। शहडोल जिले में एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए कई कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हो गए। इनमें जयसिंहनगर नगर परिषद के कांग्रेस अध्यक्ष समेत 4 बड़े नेता शामिल हैं। कई पार्षदों ने भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है।
जयसिंहनगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं नगर परिषद अध्यक्ष सुशीला शुक्ला, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदेश शुक्ला, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष चक्रधारी शुक्ला और रामनारायण सोनी ने पार्टी छोड़ दी। इन चारों वरिष्ठ कांग्रेसियों ने बीजेपी जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह और विधायक मनीषा सिंह के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ली।
नगर परिषद के पार्षदों गेंदाबाई सोनी, गुड़िया अहिरवार, दीपक बैगा, फूलमत बैगा और शिवानी उपाध्याय ने भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ली। कुछ अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी बीजेपी में आए। कांग्रेस कमेटी के ब्लाॅक अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष सहित पार्षदों, कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे बीजेपी की रीति नीति से प्रभावित होकर पार्टी में आए हैं।
शहडोल में कांग्रेस छोड़कर जानेवालों पर पार्टी आलाकमान ने तुरंत एक्शन लिया। पार्टी छोड़कर जानेवाले सभी कांग्रेसियों को निष्कासित कर दिया गया है।