सोनम रघुवंशी का मामला पूरे देश में चल रहा है और रतलाम में दूसरा ही मामला हो गया
सोनम रघुवंशी का मामला पूरे देश में चल रहा है और रतलाम में दूसरा ही मामला हो गया
रतलाम. इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी का मामला इस समय पूरे देश में सुर्खियों में छाया हुआ है। सोमन बेवफा निकली और उसने अपने ही पति को सथियों की मदद से मौत के घाट उतार दिया। इसका खुलासा भी हो गया है। इससे हटकर रतलाम में 35 साल की महिला की अजब प्रेम कहानी सामने आई है। यह प्रेम कहानी बीती रात सबके सामने उस समय आई जब यह महिला 17 साल के नाबालिग के घर पर जाकर धरना देने पहुंच गई। इसका कहना था कि वह इसी लडक़े से निकाह करेगी। मामला बढ़ता देख लडक़े के परिजनों ने पुलिस की मदद ली और फिर महिला को रात में ही महिला पुलिसकर्मियों की वन स्टाप सेंटर भिजवाया। अब पुलिस इसमें नाबालिग बच्चे के परिजनों की तरफ से महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
14 साल की बेटी की मां है महिला
यह घटनाक्रम डीडीनगर थाना क्षेत्र की हाट रोड पुलिस चौकी के एक मोहल्ले में सोमवार की रात करीब 11 बजे सामने आया। पुलिस के अनुसार इसी क्षेत्र की रहने वाली 35 साल की महिला करीब एक साल से 17 साल के नाबालिग से प्रेमसंबंध रखे हुए थी। बीती रात वह उसके घर जा धमकी और कहने लगी कि वह इसी नाबालिग से निकाह करेगी। महिला की 14 साल की बेटी भी है और महिला की उम्र 35 साल है।
पुलिस पहुंची और ले गई महिला को
महिला के खिलाफ केस दर्ज कर रहे
35 साल की महिला नाबालिग के घर पहुंची थी और उससे निकाह करने की बात पर अड़ी हुई थी। नाबालिग के परिजनों को बुलाया है। उनकी शिकायत पर महिला के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश डीडीनगर पुलिस को दिए हैं। महिला को वन स्टाप सेंटर में भिजवाया है।
अमित कुमार, एसपी, रतलाम