समाचार

प्रौढ़ ने लायसेंसी रिवाल्वर से खुद को मार ली गोली, मौत

कोतवाली थाना क्षेत्र के हिनौता गांव की घटना सीधी. जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम हिनौता में एक प्रौढ़ ने अपने लायसेंसी रिवाल्वर से स्वयं को गोली मार ली, जब तक परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना से गांव में सन्नाटा पसर गया है। प्रौढ़ ने स्वयं […]

2 min read
Mar 18, 2025
कोतवाली थाना क्षेत्र के हिनौता गांव की घटना

कोतवाली थाना क्षेत्र के हिनौता गांव की घटना

सीधी. जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम हिनौता में एक प्रौढ़ ने अपने लायसेंसी रिवाल्वर से स्वयं को गोली मार ली, जब तक परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना से गांव में सन्नाटा पसर गया है। प्रौढ़ ने स्वयं को गोली क्यों मारी, इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। घटना सोमवार की सुबह करीब 9.30 बजे की है।
चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया
बताया गया कि सिटी कोतवाली अंतर्गत हिनौता गांव निवासी संतोष पिता विद्या सागर मिश्रा सोमवार सुबह घर में किसी को बिना बताए चुपचाप अपनी लायसेंसी रिवाल्कर लेकर घर के पीछे खेत की तरफ गया और वहीं सरसों के खेत में स्वयं को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास फसल की कटाई कर रहे किसान मौके पर पहुंचे तो संतोष मिश्रा लहूलुहान खेत में पड़ा था। हल्ला गुहार करने पर परिजन भी दौड$कर पहुंचे। आनन-फानन में गंभीर अवस्था में संतोष को जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।
डाकघर में अभिकर्ता का काम
परिजनों के अनुसार संतोष मिश्रा डाकघर में अभिकर्ता का काम करता था। उसका किसी से कोई विवाद भी संज्ञान में नहीं आया है। मृतक के बेटे योगेश ने बताया, घटना के समय मैं बच्चों को स्कूल पहुंचाने गया था, वापस घर पहुंचा तो लोग पिता को लेकर अस्पताल चले गए थे। अस्पताल पहुंचा तो उनकी मौत हो चुकी थी। क्यों गोली मार आत्महत्या की कुछ स्पष्ट नहीं हो रहा है।
परिजनों की बीमारी मानी जा रही कारण
आत्महत्या के मामले की जांच सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है। नगर निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा ने चर्चा के दौरान बताया, प्राथमिक रूप से आत्महत्या का कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन यह पता चला है कि पत्नी लंबे समय से बीमार चल रही है। वहीं बेटे को भी गंभीर बीमारी का हाल ही में पता चला है, जिसके कारण वह मानसिक तनाम में था। शायद यही आत्महत्या की वजह हो, बहरहाल आत्महत्या की असली वजह जांच उपरांत ही स्पष्ट हो पाएगी।
सिर में फंसी मिली गोली
संतोष मिश्रा ने अपने दाएं गाल के नीचे से सिर की ओर गोली दागी थी। पीएम करने वाले चिकित्सक डॉ.अरङ्क्षवद सोनी ने बताया, गोली सिर के हिस्से में फंसी मिली है।
मामला जांच में लिया है
ग्राम हिनौता निवासी संतोष मिश्रा ने अपनी लायसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या का कारण अभी फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। जांच उपरांत ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।
पुष्पेंद्र मिश्रा, नगर निरीक्षक सिटी कोतवाली सीधी

Published on:
18 Mar 2025 07:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर