शुक्रवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने उस कमरे की तलाशी ली, जिसमें मैनेजर समनुप्रसाद रहते थे। इस दौरान अलमारी में ताला बंद मिला, लेकिन ताला खोलने पर अलमारी में रुपए नहीं मिले। दरअसल, मैनेजर समनुप्रसाद प्रति सप्ताह बुधवार को बाहरी मजदूरों को व गुरुवार को लोकल मजदूरों को करीब दो लाख रुपए वेतन का भुगतान करते थे। उन्होंने बाहरी मजदूरों को तो भुगतान कर दिया था और गुरुवार को वे लोकल मजदूरों को करीब एक लाख रुपए का भुगतान करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उनकी हत्या हो गई। पुलिस को भट्ठा स्थल में तलाशी के दौरान कहीं भी ये रुपए नहीं मिले हैं। रुपए कहां गायब हो गए, पुलिस इसका पता लगा रही है। घटना के दूसरे दिन एसपी अभिजीत रंजन देरशाम कछगवां पहुंचे।
कटनी. कछगवां गांव में सिमको लाइम एंड मिनरल्स कंपनी के धधकते चूना भट्ठा में डालकर मैनेजर समनुप्रसाद विश्वकर्मा की हत्या के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस को हत्यारों का सुराग नहीं मिला। शुक्रवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने उस कमरे की तलाशी ली, जिसमें मैनेजर समनुप्रसाद रहते थे। इस दौरान अलमारी में ताला बंद मिला, लेकिन ताला खोलने पर अलमारी में रुपए नहीं मिले। दरअसल, मैनेजर समनुप्रसाद प्रति सप्ताह बुधवार को बाहरी मजदूरों को व गुरुवार को लोकल मजदूरों को करीब दो लाख रुपए वेतन का भुगतान करते थे। उन्होंने बाहरी मजदूरों को तो भुगतान कर दिया था और गुरुवार को वे लोकल मजदूरों को करीब एक लाख रुपए का भुगतान करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उनकी हत्या हो गई। पुलिस को भट्ठा स्थल में तलाशी के दौरान कहीं भी ये रुपए नहीं मिले हैं। रुपए कहां गायब हो गए, पुलिस इसका पता लगा रही है। घटना के दूसरे दिन एसपी अभिजीत रंजन देरशाम कछगवां पहुंचे। यहां पूरे प्लांट का निरीक्षण किया और उस भट्ठे में भी पहुंचे जहां समनुप्रसाद का जला हुआ शव मिला था। एसपी ने परिस्थितियों को समझा और मौके पर ही थाना प्रभारी व टीम को निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी संतोष डेहरिया सहित अन्य मौजूद रहे।
मजदूर, मैनेजर और कंपनी मालिक से पूछताछ- पुलिस ने हत्या के इस सनसनीखेज मामले में भट्ठा में काम करने वाले मजदूरों के बयान दर्ज किए है। कटनी पहुंचे सिमको लाइम एंड मिनरल्स कंपनी के तीनों पार्टनर गगन सयाल, रोहित सयाल व नौशाद भगवाकर से भी अफसरों ने पूछताछ की और मैनेजर को लेकर जानकारी ली। पुलिस ने मजदूरों को भुगतान किए जाने वाले हिसाब-किताब के रजिस्टर की भी जांच की।
जिससे विवाद, वह बोला:
मैं घर पर था- प्रकरण की जांच के दौरान यह तथ्य भी सामने आए कि मृतक समनुप्रसाद का कंपनी में कार्यरत दूसरे मैनेजर रामकृष्ण गौतम से विवाद था। इसपर पुलिस ने रामकृष्ण को बुलाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि घटना की रात वह अपने पहरूआ मंडी स्थित घर में था।
एक दर्जन से अधिक लोगों को थाने में बैठाया-
वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस ने संदेह के आधार पर एक दर्जन से अधिक मजदूर, ग्रामीण व अन्य को पुलिस थाना में बैठा लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। इधर, शुक्रवार को कंपनी में काम पूरी तरह से बंद रहा। पुलिस की एक टीम गांव में रातभर तैनात रही।
पूर्व कर्मचारी पर शक-
सूत्रों के अनुसार वारदात में रंजिशन एक पूर्व कर्मचारी के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस अब तक इस बारे में कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि सभी संदेहियों से पूछताछ कर रहे हैं।
ये है मामला- सिमको लाइम एंड मिनरल्स कंपनी के मैनेजर समनुप्रसाद विश्वकर्मा का शव कंपनी में संचालित भट्ठे में २० जून को अधजला पाया गया था। वे कंपनी परिसर में ही बने कमरे के बाहर सो रहे थे। कमरे व भट्ठे के बीच कुछ स्थानों पर खून के धब्बे भी पाए गए थे, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
गांव के युवक के साथ मिलकर की थी डकैती
कटनी. माधवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़खेरा में १८ जून की शाम सराफा कारोबारी के साथ हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा किया है। प्रेसवार्ता में एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि कृष्ण कुमार सोनी (60) निवासी हीरापुर कौड़िया १८ जून को बेटे संदीप कुमार सोनी के साथ बाइक से घर लौटते समय हीरापुर कौड़िया के पास खड़े तीन बदमाशों ने रोककर बाइक का हैंडल पकड़कर गिरा दिया और हाथ में लिए रुपए एवं जेवरों से भरा थैला छीनकर भाग निकले।
एसपी रंजन ने बताया कि जांच के लिए एएसपी डॉ. संतोष डेहरिया, सीएसपी ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर अनूप सिंह आदि की टीम गठित की। जांच के दौरान पता चला कि मदन चोबी (27) वार्ड नंबर 2 भैसवाही विजयराघवगढ़, चिंटू उर्फ शैलेन्द्र परिहार (24) भैंसवाही, लक्ष्मी प्रसाद उर्फ छोटू साहू (24) निवासी घुनसुर थाना विगढ़, संजय कुशवाहा (21) निवासी कन्हवारा, थाना कुठला, मनु तिवारी (20) निवासी वार्ड नंबर 02 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड पन्ना मोड़ कुठला, नितिन गर्ग (20) निवासी हीरापुर कौड़िया जो कि वॉचर था व शिवम मिश्रा (19) निवासी पुरैनी थाना कुठला को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो जुर्म कबूल किया। बदमाशों के पास से 10 लाख 64 हजार 800 रुपए का सामान बरामद किया है। थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।