समाचार

रेलवे स्टेशन पर 9 एटीवीएम पर दो कर्मचारी, खाली पड़ी हैं मशीनें

लंबी- लंबी लाइनों से बचने के लिए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए आटोमैटिक टिकट वेंङ्क्षडग मशीन (एटीवीएम) लगाई हैं, जिससे यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सके। वर्षों से यहां पर छह मशीनें लगी हुईं थीं लेकिन अभी हाल ही में तीन मशीनों को बढ़ाकर अब नौ कर दिया गया है। चौबीस घंटे में इन मशीनों से रेलवे को लगभग सवा लाख रुपए के टिकट बनाए जाते हैं। इन मशीनों पर रेलवे ने काफी समय से अपने रिटायर कर्मचारियों को तैनात किया है।

less than 1 minute read
Aug 30, 2024

ग्वालियर . लंबी- लंबी लाइनों से बचने के लिए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए आटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगाई हैं, जिससे यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सके। वर्षों से यहां पर छह मशीनें लगी हुईं थीं लेकिन अभी हाल ही में तीन मशीनों को बढ़ाकर अब नौ कर दिया गया है। चौबीस घंटे में इन मशीनों से रेलवे को लगभग सवा लाख रुपए के टिकट बनाए जाते हैं। इन मशीनों पर रेलवे ने काफी समय से अपने रिटायर कर्मचारियों को तैनात किया है। यह रेलवे कर्मचारी यात्रियों के टिकट इस मशीन से बनाकर दे देते हैं, लेकिन इन नौ मशीनों पर सिर्फ दो ही कर्मचारी तैनात हैं। इन दोनों ही कर्मचारियों का भी कोई समय नहीं है। इसके चलते यात्रियों के कई बार टिकट तक नहीं बन पाते हैं। यात्रियों को लाइनों में लगकर ही अपने टिकट लेना पड़ रहे हैं।

विज्ञापन निकाला, नहीं आया कोई कर्मचारी

रेलवे ने एटीवीएम पर टिकट बनाने के लिए अभी कुछ दिन पहले विज्ञापन निकाला था, लेकिन किसी ने भी आवेदन नहीं किया। रेलवे ने छह पदों के लिए आवेदन निकाले थे।

दोबारा निकाला जाएगा विज्ञापन

अभी दो कर्मचारी तैनात हैं। छह के लिए आवेदन निकाले गए थे, लेकिन कोई नहीं आया। एक बार फिर से विज्ञापन निकाला जाएगा।
मनोज कुमार सिंह, पीआरओ झांसी मंडल

Updated on:
30 Aug 2024 07:02 pm
Published on:
30 Aug 2024 06:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर