समाचार

पानी के लिए हाहाकार; टैंकरों से भी नहीं मिल रहा पानी

एक ओर हिडकल जलाशय से हुब्बल्ली-धारवाड़ औद्योगिक क्षेत्र में पानी छोड़ा जा रहा है, वहीं बेलगावी शहर में पीने के पानी की कमी के चलते हाहाकार शुरू हो गया है।

less than 1 minute read
Feb 18, 2025
बेलगावी में पेयजल की कमी के चलता टैंकरों से की जा रही जलापूर्ति।

बेलगावी. एक ओर हिडकल जलाशय से हुब्बल्ली-धारवाड़ औद्योगिक क्षेत्र में पानी छोड़ा जा रहा है, वहीं बेलगावी शहर में पीने के पानी की कमी के चलते हाहाकार शुरू हो गया है।

कुछ साल पहले बेलगावी शहर के लोगों के लिए चौबीसों घंटे पीने के पानी की व्यवस्था थी। विकास, विनाश, प्रदूषण और कीचड़ के नाम पर शहर के लोगों को अब आठ दिन में एक बार पीने का पानी नसीब हो रहा है। फरवरी के महीने में बेलगावी में गर्मी बढ़ गई है और इसके साथ ही शहर के कई हिस्सों में पानी की किल्लत भी शुरू हो गई है। लोग पानी के बिना सडक़ों पर आ गए हैं और हर दिन पानी की आपूर्ति करने की मांग कर रहे हैं।

पैसे देकर पानी खरीदना पड़ रहा पानी

शहर में 2024 में बहुत अच्छी बारिश हुई और पेयजल आपूर्ति जलाशय भर गए थे, परन्तु अब भी शहर में फरवरी के महीने में हर आठ दिन में एक बार पानी की आपूर्ति होना आम बात है। शहर के मजगावी इलाके में पहले से ही हर आठ दिन में एक बार टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति की जा रही है और अगर रोजाना पानी चाहिए तो लोगों को खुद पैसे देकर पानी खरीदना पड़ रहा है।

लोगों का कहना है कि कुल मिलाकर बेलगावी शहर में पानी की किल्लत हो गई है और टैंकरों से पानी खरीदने की स्थिति शुरू हो गई है। इसके चलते नगर निगम के अधिकारियों और विधायकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि लोगों को पानी की कमी का सामना न करना पड़े।

Also Read
View All

अगली खबर