Navratri 2024 : कुछ ही दिनों में शारदीय नवरात्रि शुरू होने वाली है जिसकी तैयारियों में अभी से ही सब लग गए है। आपको बताते है भोपाल के उन मंदिरों के बारे में जहां नवरात्रि में जाकर आपके मन को भरपूर सुकून मिलेगा।
Navratri 2024 : नवरात्रि हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। कुछ ही दिनों में शारदीय नवरात्रि शुरू होने वाली है जिसकी तैयारियों में अभी से ही सब लग गए है। त्यौहार के समय मंदिरों में आम दिनों के मुकाबले भक्तों की ज्यादा भीड़ उमड़ती है। राजधानी भोपाल में कई ऐसे मंदिर है जिससे श्रद्धालुओं की अटूट आस्था जुड़ी हुई है। अगर आप भी इस नवरात्रि अपने परिवार संग माता के दर्शन का सोच रहे है तो झीलों के शहर भोपाल के उन चमत्कारी मंदिरों में जाना न भूले जो देशभर में लोकप्रिय है।
माता के मंदिर में नवरात्रि के दौरान के चहल पहल का नजारा बेहद मनमोहक होता है। तो चलिए आपको बताते है भोपाल के उन मंदिरों के बारे में जहां नवरात्रि में जाकर आपके मन को भरपूर सुकून मिलेगा।
भोपाल के काली माता मंदिर में शारदीय नवरात्रि के दौरान सुबह से लेकर देर रात तक भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रहती है। ये मंदिर राजधानी के छोटा तालाब के पास स्थित है। कहा जाता है कि कई साल पहले तक यहां एक छोटी से मढ़िया थी लेकिन आज यहां भव्य और सुंदर काली माता का मंदिर स्थित है। भक्तों का मानना है कि माता के दरबार में मांगी गयी मन्नत पूरी होती है।
कंकाली माता मंदिर के चमत्कार और मान्यताएं भोपाल ही नहीं बल्कि पुरे देश में खूब प्रचलित है। कहा जाता है कि आम दिनों में माता की गर्दन थोड़ी टेढ़ी होती है लेकिन नवरात्रि के समय खुद व खुद ये सीधी हो जाती है। मान्यता है कि माता की गर्दन जब सीधी होती है तो उस समय भक्तों की मांगी गई मुरादों को मां जल्दी पूरा कर देती है।
भोपाल के कोलर में पहाड़ों पर बने सिद्धिदात्री मंदिर में नवरात्रि के समय भारी संख्या में भक्त दर्शन के लिए जाते है। आपको जानकार हैरानी होगी कि यहां फूल, माला या प्रसाद नहीं बल्कि मन्नत पूरी होने पर भक्त जूते-चप्पल चढ़ाते है। ये परंपरा इस मंदिर में कई सालों से चलती आ रही है।