समाचार

कम खर्च में ज्यादा माइलेज, ये हैं भारत की सबसे सस्ती 5 CNG कारें

Top 5 Most Affordable CNG Cars: भारत में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच CNG कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है। यहां जानें भारत की 5 सबसे सस्ती CNG कारों के बारे में, जिनमें जबरदस्त माइलेज और कम मेंटेनेंस कॉस्ट है।

3 min read
Mar 26, 2025

Top 5 Most Affordable CNG Cars in India: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और कम ईंधन खर्च की चाहत के चलते भारत में CNG कारों की मांग लगातार बढ़ रही है। कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने पॉपुलर मॉडल्स के CNG वेरिएंट भी पेश करती हैं। ऐसे में अगर आप भी एक किफायती और माइलेज वाली CNG कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए देश में उपलब्ध 5 सबसे सस्ती CNG कारों की जानकारी लेकर आए हैं।

1. Renault Kwid CNG

Renault ने अपनी पॉपुलर कार Kwid के लिए CNG ऑप्शन पेश किया है। हालांकि, Maruti Suzuki और Hyundai की तरह यह फैक्ट्री-फिटेड CNG नहीं है, बल्कि इसे अधिकृत डीलर्स के जरिए इंस्टॉल किया जाएगा। इस किट के साथ 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है। इसके पेट्रोल वर्जन की पावर 68 bhp और टॉर्क 92.5 Nm है। CNG किट की कीमत 79,000 रुपये अतिरिक्त है। Kwid पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 4,69,500 रुपये से 6,44,500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है।

2. Maruti Suzuki Alto CNG

Alto CNG, Maruti Suzuki की सबसे किफायती CNG कार है। यह दो वेरिएंट्स LXI (O) CNG और VXI (O) CNG में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमशः 5,83,499 रुपये और 6,04,501 रुपये है। इसमें 998cc का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 56 bhp की पावर और 82.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। Maruti के अनुसार, इसका माइलेज 33.85 km/kg है।

3. Maruti Suzuki S-Presso CNG

S-Presso CNG भी दो वेरिएंट्स LXI (O) CNG और VXI (O) CNG में आती है, जिनकी कीमत 5,91,500 रुपये और 6,11,500 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें भी वही 998cc इंजन मिलता है, जो 56 bhp की पावर और 82.1Nm का टॉर्क देता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 32.73 km/kg है।

4. Tata Tiago CNG

Tata Tiago CNG में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स मिलते हैं, जैसे कि ट्विन-सिलेंडर CNG टैंक, डायरेक्ट CNG स्टार्ट और AMT ऑप्शन। यह 5 मैनुअल और 3 AMT वेरिएंट्स में आती है। मैनुअल वेरिएंट की कीमत 5,99,990 रुपये से 8,19,990 रुपये और AMT वेरिएंट की कीमत 7,84,990 रुपये से 8,74,990 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसमें 1.2-लीटर इंजन दिया गया है, जो 72.3 bhp की पावर और 95Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका माइलेज मैनुअल के लिए 26.49 km/kg और AMT के लिए 28.06 km/kg है।

5. Maruti Suzuki Wagon R CNG

Wagon R CNG भी दो वेरिएंट्स LXI (O) CNG और VXI (O) CNG में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 6,54,601 रुपये से 6,99,500 रुपये तक है। इसमें 998cc इंजन मिलता है, जो 56 bhp की पावर और 82.1Nm का टॉर्क देता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कंपनी के अनुसार, इसका माइलेज 33.47 km/kg है।

अगर आप एक सस्ती, माइलेज वाली और भरोसेमंद CNG कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो ये 5 कारें बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं। खासकर Maruti Suzuki Alto और S-Presso सबसे सस्ते विकल्प हैं, जबकि Tata Tiago CNG फीचर्स और सेफ्टी के मामले में आगे है।

Published on:
26 Mar 2025 11:10 am
Also Read
View All

अगली खबर