समाचार

क्वारी नदी में उफान पर बागचीने रपटे पर आया पानी

अंचल में जुलाई में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। बुधवार को भी मुरैना जिला मुख्यालय पर सुबह व दोपहर के समय रिमझिम बारिश हुई। वहीं अंचल में भी बूंदाबांदी से खेत-खलिहानों में बारिश का पानी भर गया। वहीं जंगल में हो रही बारिश के चलते बुधवार को दोपहर क्वारी नदी का जलस्तर बढऩे से बागचीनी रपटे पर पानी आ गया, जिससे दो दर्जन से अधिक गांवों का नेटवर्क जिला मुख्यालय से टूट गया। हालांकि ग्रामीणजन जोखिम उठाकर रपटे के ऊपर से बह रहे पानी से गुजरते रहे।

less than 1 minute read

बारिश से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जलभराव, दो दर्जन गांव का संपर्क कटा

मुरैना. अंचल में जुलाई में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। बुधवार को भी मुरैना जिला मुख्यालय पर सुबह व दोपहर के समय रिमझिम बारिश हुई। वहीं अंचल में भी बूंदाबांदी से खेत-खलिहानों में बारिश का पानी भर गया। वहीं जंगल में हो रही बारिश के चलते बुधवार को दोपहर क्वारी नदी का जलस्तर बढऩे से बागचीनी रपटे पर पानी आ गया, जिससे दो दर्जन से अधिक गांवों का नेटवर्क जिला मुख्यालय से टूट गया। हालांकि ग्रामीणजन जोखिम उठाकर रपटे के ऊपर से बह रहे पानी से गुजरते रहे।
जंगला में 3 दिन से लगातार हो रही बारिश से बुधवार को क्वारी नदी का जलस्तर बढ़ गया। दोपहर के वक्त बागचीनी क्षेत्र से गुजरी क्वारी नदी के ऊपर बने रपटे के ऊपर पानी पहुंच गया। तकरीबन आधा से एक फीट तक पानी रपटा के ऊपर से बह रहा था। चूंकि इस रपटा से नंदपुरा, डाबरपुरा, बराहना, गुढ़ा चंबल, देवगढ़, ङ्क्षवडवा, पंचमपुरा, सरसैनी, उत्तमपुरा-ताजपुर सहित करीब दो दर्जन से अधिक गांवों के लोग आवागमन करते हैं। ऐसे में उनके निकलने का यह रास्ता बंद हो गया। लेकिन ग्रामीणों का दुस्साहस देखिए कि वह ट्रैक्टर-बाइक सहित पैदल ही दिनभर जोखिम उठाकर इस रपटा से निकलते रहे।
पिछले साल से 11 मिमी अधिक बारिश
इस सीजन में अभी तक जिलेभर में 281 मिमी बारिश हो चुकी है, जो पिछले साल के मुकाबले 11 मिमी अधिक है। वर्ष 2023 में 24 जुलाई तक जिलेभर में 270 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। इस सीजन में सबसे अधिक 377 मिमी बारिश मुरैना तो सबसे कम 176 मिमी बारिश सबलगढ़ ब्लॉक में दर्ज की गई है।

Published on:
25 Jul 2024 12:19 am
Also Read
View All

अगली खबर