समाचार

कोतमा में इंटकवेल के समीप रेत खदान के संचालन से जलापूर्ति प्रभावित, नगर पालिका ने जताई आपत्ति

अनूपपुर/कोतमा. रेत खदान के संचालन की वजह से कोतमा नगर में पेयजल समस्या हो रही है। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ ने शिकायत दर्ज कराई थी। खनिज विभाग की टीम ने शुक्रवार को चंगेरी रेत खदान के समीप स्थित नगर पालिका के इंटेक वेल के पास जल स्तर की जांच की। शिकायत […]

2 min read
Jun 15, 2024

अनूपपुर/कोतमा. रेत खदान के संचालन की वजह से कोतमा नगर में पेयजल समस्या हो रही है। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ ने शिकायत दर्ज कराई थी। खनिज विभाग की टीम ने शुक्रवार को चंगेरी रेत खदान के समीप स्थित नगर पालिका के इंटेक वेल के पास जल स्तर की जांच की। शिकायत में कोतमा नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ ने शिकायत में उल्लेख किया था कि नगर पालिका के इंटेक वेल से नगर की 35000 की जनसंख्या को जलापूर्ति की जाती है। इसके अतिरिक्त एक इंटक वेल पीएचई विभाग का सिंचाई के लिए एवं एक इंटेक वेल कोल माइंस का जलप्रदाय के लिए है, जिसके माध्यम से कोतमा कालरी, जमुना कॉलोनी, गोविंदा कॉलोनी की लगभग 32000 की जनसंख्या को जलापूर्ति होती है। नगर पालिक के इंटक वेल के निकट रेत खदान संचालित है। चंगेरी खदान में केवई नदी के बहते निर्मल जल में दो पोकलेन मशीन के माध्यम से 24 घंटे रेत उत्खनन का कार्य बिना किसी अनुपात के किया जा रहा है। रेत खदान एवं इंटेकवेल की दूरी कम होने के कारण एवं लगातार उत्खनन से जल में रेत की अधिक मात्रा आने से पंप खराब होने के कारण जलप्रदाय बाधित होता है एवं निकाय को आर्थिक क्षति होती है। रेत खदान बंद कराने की मांग की गई थी। जांच के दौरान युवा कांग्रेस के गुड्डू चौहान सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसी मामले की शिकायत गुड्डू चौहान ने भी की थी, इसको लेकर के टीम के साथ काफी देर तक बहस होती रही। इस मामले की जांच के लिए शुक्रवार को खनिज अधिकारी आशा लता विद्या एवं खनिज निरीक्षक इशा वर्मा तथा तहसीलदार कोतमा ईश्वर प्रधान एवं नगर पालिका तथा राजस्व के अधिकारी कर्मचारी पहुंचे। खनिज विभाग ने इंटकवेल की जांच की। जांच के दौरान टीम ने पाया की रेत खदान से इंटक वेल की दूरी लगभग 3 किलोमीटर है तथा वर्तमान में इंटेक वेल के समीप पर्याप्त मात्रा में पानी है। खनिज विभाग द्वारा प्रतिवेदन बनाते हुए वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किया गया है।

जांच के दौरान खनिज निरीक्षक से हुई अभद्रता, थाने में दर्ज कराई शिकायत

खनिज निरीक्षक इशा वर्मा ने कुछ लोगों के द्वारा जांच में व्यवधान उत्पन्न करने, धमकी देने तथा जान माल का खतरा होने संबंधी शिकायत कोतमा थाने में दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि 14 जून को उप संचालक खनिज प्रशासन अनूपपुर, तहसीलदार कोतमा तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा के साथ ग्राम चंगेरी स्थित रेत खदान में नगर पालिका परिषद कोतमा द्वारा की गई शिकायत की जांच के लिए पहुंचे थे। जांच के दौरान मौके पर लगभग 25-30 लोग अचानक मोटरसाइकिल से जांच स्थल पर आ पहुंचे तथा खनिज निरीक्षक को घेर कर अभद्रता करते हुए अनावश्यक वाद विवाद करने लगे। साथ ही खनिज निरीक्षक को धमकाने लगे। अंकित सोनी वार्ड पार्षद लहसुई, श्याम कुमार चौहान उर्फ गुड्डू तथा रफी अहमद द्वारा वाहन के बोनट को ठोकते हुए विवाद किया गया तथा जांच पूरी होने देने में बाधा उत्पन्न की गई। शिकायत में यह भी आरोपित किया गया है कि आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया गया तथा देख लेने की धमकी दी गई। मामले में कार्रवाई की मांग की गई है।

Published on:
15 Jun 2024 12:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर