प. बंगालः भाजपा सांसदों ने दी अलग-अलग प्रतिक्रिया कोलकाता. पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता दिलीप घोष के अपनी पत्नी रिंकू मजूमदार के साथ बुधवार को राज्य सरकार के आमंत्रण पर पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर पहुंचने को लेकर प्रदेश भाजपा इकाई में अटकलों का दौर शुरू हो […]
प. बंगालः भाजपा सांसदों ने दी अलग-अलग प्रतिक्रिया
कोलकाता. पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता दिलीप घोष के अपनी पत्नी रिंकू मजूमदार के साथ बुधवार को राज्य सरकार के आमंत्रण पर पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर पहुंचने को लेकर प्रदेश भाजपा इकाई में अटकलों का दौर शुरू हो गया है कि कहीं वे टीएमसी में तो शामिल नहीं हो रहे। दिलीप घोष ने पत्नी के साथ पूजा-अर्चना के बाद पूरे मंदिर परिसर का परिदर्शन किया था और बाद में घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी।
अटकलों को खारिज किया
दिलीप घोष ने टीएमसी में शामिल होने की अटकलों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें आधिकारिक निमंत्रण मिला था और पार्टी ने किसी को भी मंदिर जाने से मना नहीं किया था।
सौमित्र खां ने कहा, शर्म की बात
विष्णुपुर से भाजपा सांसद सौमित्र खां ने घोष को बंगाल भाजपा के लिए शर्म बताया। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने इसे दिलीप घोष का निजी मामला बताया।