newsupdate

पाइपलाइन बिछी, लेकिन पानी का इंतजार बाकी, जल जीवन मिशन हुआ अधूरा साबित

CG Water Supply: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंतागढ़ में ग्राम पंचायत कलगांव के ग्रामवासी एसडीएम कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा।

less than 1 minute read
Jun 11, 2025
जल जीवन मिशन हुआ अधूरा साबित(photo-unsplash)

CG Water Supply: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंतागढ़ में ग्राम पंचायत कलगांव के ग्रामवासी एसडीएम कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने हेमंत यादव, उगेश पटेल, प्रकाश पटेल, टिकेंद्र पटेल, जोगिंदर, जितेंद्र पटेल, प्रहलाद पटेल, तुलसीराम, सुखनाथ, रमेश एवं समस्त ग्रामवासी का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाईप लाईन आज तक शुरू नहीं हो पाई है।

CG Water Supply: अब भी ग्रामीण परेशान

एक भी घर में पानी नहीं पहुंचा है। ग्रामीणों ने लगातार शिकायत व मांग रखी लेकिन ठेकेदार की लापरवाही व गैरजिम्मेदारी की वजह से गांव वालों को जल जीवन मिशन का कोई फायदा नहीं मिल रहा है। गांव में बैठक कर पंचायत के माध्यम से पाईप लाईन चालू किया गया तो सभी वाल खराब व गुणवत्ताहीन है। पाईप लाईन जगह-जगह टूटे होने से पानी घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है।

पानी की समस्या को देखते हुये समस्त ग्रामीण एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपठेकेदार से तीन दिन के अंदर पाईप लाईन सुधार कर पानी सप्लाई सुचारू रूप से चालू करने की मांग की है। अन्यथा ग्रामवासी कलगांव में नारायणपुर मेन रोड कोयलीबेडा मोड़ के पास चक्काजाम करने बाध्य होंगे।

जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल कनेक्शन के माध्यम से पानी पहुंचाना था। विधानसभा में भी प्रश्न उठाया गया था फिर भी संबंधित विभाग के बड़े अधिकारी और ठेकेदार को फर्क नहीं पड़ा। आज भी कई गांव हैं जहां टंकी और पाइप लाइन तो बिछा दी गई हैं, परन्तु घरों में पानी की एक बूंद भी नहीं पहुंचा है।

Updated on:
11 Jun 2025 05:42 pm
Published on:
11 Jun 2025 05:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर