CG News: 09 जून सोमवार को सुकमा में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरिपंजे को आज अंतिम संस्कार से पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद थे।
CG News: बता दें कि मुख्यमंत्री साय ने माना स्थित चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी।