नोएडा

बड़ा हमला करने की तैयारी में थे अल-कायदा के 4 आतंकी; ATS के चढ़े हत्थे, तलवारों के साथ मिले ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े दस्तावेज

Al Qaeda Terrorists Arrested: अल-कायदा के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। ये चारों आतंकी बड़ा हमला करने की तैयारी कर रहे थे। इनके पास से तलवारें और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं।

2 min read
Jul 24, 2025
अल-कायदा के 4 आतंकी गिरफ्तार। फोटो सोर्स-X

4 Al Qaeda terrorists arrested: गुजरात ATS ने अल-कायदा के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को उत्तर प्रदेश में आतंकी संगठन अल-कायदा के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए गुजरात ATS ने बताया कि चारों आंतकियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आंतकी को दिल्ली, एक को नोएडा और अन्य दो को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। नकली नोटों के रैकेट और आतंकी संगठन की विचारधारा को फैलाने में चारों आतंकी शामिल थे।

ये भी पढ़ें

अखिलेश-डिंपल की मस्जिद में सांसदों के साथ बैठक को लेकर बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद; BJP वाले…

सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जोड़ते थे आतंकी

नोएडा में पकड़े गए आरोपी का नाम जीशान अली बताया जा रहा है जो सेक्टर 63 का निवासी है। बताया जा रहा है कि अल कायदा के अल कायदा इन इंडियन सब कॉन्टीनेंट (AQIS) से चारों आंतकी जुड़े हुए हैं। चारों आंतकी लोगों को अल-कायदा से जोड़ने का काम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कुछ संदिग्ध Apps के जरिए करते थे। सोशल मीडिया के जरिए ही चारों आंतकी लड़ाके भर्ती करने में जुटे थे।

भारत में रच रहे थे आतंकी हमले की साजिश

कुछ सोशल मीडिया हैंडल और चैट भी गुजरात ATS को चारों आतंकियों के पास से मिले हैं। जिसकी जांच साइबर टीम कर रही है। ATS को इस बात का भी पता चला है कि मैसेजेज को ऑटो-डिलीट करने वाली एप्लिकेशन का भी उपयोग चारों आतंकी करते थे। ATS की माने को चारों आतंकियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। भारत में आंतकी हमलों की साजिश आरोपी रच रहे थे।

सीमा पार के आतंकियों से था संपर्क

बताया जा रहा कि कुछ खास और संवेदनशील ठिकानों को निशाना बनाने के निर्देश आतंकियों को दिए गए थे। सोशल मीडिया Apps पर चारों एक-दूसरे से जुड़े थे। जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि इनका संपर्क सीमा पार के आतंकियों से भी था। आतंकियों के नेटवर्क, फंडिंग, ट्रेनिंग समेत विदेश संपर्कों को जोड़ने में गुजरात ATS और केंद्रीय जांच एजेंसियां जुटी हैं।

तलवारें, अल-कायदा सामग्री और आपत्तिजनक पोस्ट बरामद

DIG सुनील जोशी का मामले को लेकर कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए पाकिस्तान से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश गुजरात ATS ने किया है। तलवारें, अल-कायदा सामग्री और आपत्तिजनक पोस्ट इनके पास से बरामद किए गए हैं।

14 दिनों की रिमांड पर आतंकी

आरोपियों को 14 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। साथ ही BNS की धारा 113, 152, 196 और 68 और UAPA की धारा 13, 18, 38, 39 के तहत आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। फरदीन और सैफुल्लाह को 14 दिनों की ATS हिरासत में भेजा गया है, जबकि मोहम्मद फैक और जीशान अली को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े दस्तावेज आरोपी फरदीन से मिले हैं।

ये भी पढ़ें

अवैध तरीके से किया जा रहा था 200 लोगों के धर्मांतरण का प्रयास, चर्च का पादरी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Published on:
24 Jul 2025 11:49 am
Also Read
View All

अगली खबर