नोएडा

BHEL HR Murder Case: भेल की डिप्टी मैनेजर के आत्महत्या की हुई पुष्टि, IRS अधिकारी पर लगी धाराओं में होगा बदलाव

BHEL HR Murder Case: BHEL की डिप्टी मैनेजर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है। अब पुलिस IRS अधिकारी सौरभ मीणा पर लगी धाराओं में फेरबदल करने की तैयारी में है।

2 min read
May 29, 2024
BHEL HR Murder Case

BHEL HR Murder Case: नोएडा के फ्लैट में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) की डिप्टी मैनेजर शिल्पा गौतम (37) की मौत के मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि होने के बाद अब डॉक्टरों के बयान दर्ज करेगी। इसके साथ ही, हत्या की धारा को आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में तरमीम करेगी। पुलिस इसकी तैयारी कर रही है।

सौरभ मीणा के फ्लैट में मिला था शिल्पा का शव

25 मई को सोसाइटी में इंडियन रेवेन्यू सर्विस (आईआरएस) अधिकारी सौरभ मीणा के फ्लैट में उसकी लिव इन पार्टनर शिल्पा का शव फंदे से लटका मिला था। शिल्पा के पिता ने कोतवाली सेक्टर-39 में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सौरभ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। संवेदनशील और हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के पैनल से कराया था। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई आत्महत्या की पुष्टि

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है और दरवाजा तोड़कर शव निकालने की बात सामने आई है। ऐसे में पुलिस हत्या की धारा में फेरबदल कर आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में तरमीम करने की तैयारी में है। इसके लिए पुलिस पोस्टमार्टम करने वाले पैनल के सभी चिकित्सकों का बयान लेगी। बयान के आधार पर धाराओं में परिवर्तन किया जाएगा। घटनास्थल पर मौजूद रहे सोसाइटी के सुपरवाइजर और गार्ड के भी बयान दर्ज होंगे।

शिल्पा की डायरी बनी केस की महत्वपूर्ण कड़ी

शिल्पा की लिखी गई डायरी और फॉरेंसिक जांच भी इस केस के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है। सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर ने ही आईआरएस अधिकारी की सूचना पर फ्लैट पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा था। कमरे के अंदर जाने का एकमात्र रास्ता यही था। ऐसे में आईआरएस अधिकारी द्वारा हत्या करने के साक्ष्य नहीं है। दावा है कि दरवाजा तोड़कर सिक्योरिटी गार्ड के अंदर जाने का वीडियो भी बनाया गया था।

Published on:
29 May 2024 08:17 am
Also Read
View All

अगली खबर