Weather Update: देश में मॉनसूनी बारिश का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
Weather Update: देश के कई राज्यों में बारिश ने तांडव मचा रखा है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश सिलसिला जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों में उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश होगी। बारिश की वजह से पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड की संभावना है। IMD ने उत्तराखंड में 20 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई है।
उत्तर भारत में पिछले दो-तीन दिनों से बारिश की गतिविधियां कम हो गई हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में फिर मानसून की स्थिति सामान्य होगी और प्रदेश में बारिश का दौर दोबारा से शुरू होगा। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा हरियाणा और दिल्ली में भी हल्की बारिश की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में 20 अगस्त तक और यूपी में 22 अगस्त तक बारिश हो सकती है।
बता दें कि पिछले 24 घंटे में यूपी में बारिश नहीं हुई है। इसके बाद भी गंगा उफान पर हैं। काशी में एक बार फिर गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है, जिससे स्थानीय लोगो के चहरे पर चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं। उधर प्रयागराज, मिर्जापुर और बलिया में भी गंगा का कहर देखने को मिल रहा है।