IMD Rain alert: मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में एक बार फिर इन जिलों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। अगस्त माह के शुरुआती दौर में ही मानसून एक बार फिर अपना रंग दिखाएगा।
IMD Rain Alert: बीते करीब एक सप्ताह से मौसम पल पल रंग बदल रहा है। रविवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला बुधवार तक जारी रहा। इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ा निजात मिला है। IMD के मुताबिक 2 अगस्त से बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो जाएगा। जिसके कई दिनों तक लगातार जारी रहने की संभावना है।
IMD Rain Alert: 2 अगस्त से मानसून एक बार फिर तेजी से सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग में 2 अगस्त से 6 अगस्त तक लगातार भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। करीब तीन-चार दिनों से कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश का सिलसिला जारी रहा। मानसून की ट्रफ लाइन वर्तमान समय में उत्तर की ओर शिफ्ट हो गई। इससे दक्षिणी यूपी में बारिश कमजोर पड़ेगी। मौसम विभाग ने 31 जुलाई और 1 अगस्त को पूरे प्रदेश में बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं किया है। पूरे यूपी को ग्रीन जोन में रखा है। पूर्वी यूपी में 2 अगस्त से मानसून सिर्फ एक बार सक्रियता दिखाएगा। यह सिलसिला लगातार 6 अगस्त तक चलने की संभावना है। IMD ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया। दो-तीन दिनों में बारिश का दायरा बढ़ेगा। जिससे पूरे प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में 9.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जो कि औसतन 9.3 मिमी की तुलना में करीब 2 फीसदी अधिक है। एक जून से अब तक प्रदेश में कुल 317.1 मिमी वर्षा हो चुकी है। जबकि सामान्य तौर पर यह आंकड़ा 342.8 मिमी होना चाहिए था। यानी अब तक 7 प्रतिशत की कमी रही है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के 28 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। जबकि 47 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश महोबा जिले में हुई है। जहां सामान्य से 142 प्रतिशत ज्यादा वर्षा हुई है।