नोएडा

Play School : नोएडा के एक प्ले स्कूल के टॉयलेट में लगा था हिडन कैमरा, टीचर को…

Play School : टीचर ने जब वॉशरूम में एक हॉल्डर देखा तो शक हुआ। इसके बाद महिला टीचर ने पुलिस को बुला लिया यहां हिडन कैमरा लगा हुआ था।

2 min read
Dec 18, 2024
पुलिस हिरासत में आरोपी प्रबंधक

Play School : उत्तर प्रदेश के नोएडा की ये घटना आपको हैरान कर देगी। यहां एक प्ले स्कूल के टॉयलेट में कैमरा लगा हुआ था। एक टीचर को जब टॉयलेट में हॉल्डर टंगा हुआ दिखाई था तो इस घटना का खुलासा हुआ। पहले तो टीचर ने इसे गंभीरता से नहीं लिया लेकिन फिर उसने देखा कि हॉल्डर में कुछ लाइट सी दिखाई दे रही है। इस पर उसने वॉचमैन को बुलाया और चेक कराया तो पता चला कि वहां पर हिडन कैमरा लगा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने स्कूल के प्रबंधक को हिरासत में लिया है।

नोएडा के सेक्टर 70 में है स्कूल ( Play School )

पुलिस ने स्कूल के प्रबंधक नवनीत सहाय को हिरासत में लिया है। पूछताछ में सबसे पहले डायरेक्टर ने कहा कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस पर पुलिस ने कहा कि, कैमरा किसने लगाया है इसकी जांच की जाएगी। पुलिस ने मौके पर ही जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार सख्ती से पूछताछ करने पर स्कूल के प्रबंधक ने बताया कि कैमरा 20 दिन पहले उसी ने मंगाया था। ये भी बताया कि, कैमरे में कोई मैमोरी कार्ड नहीं है बस कभी-कभी लाइव देखा करता था। पूरा मामला नोएडा के सेक्टर 70 में स्थित 'लर्न विद फन प्ले' नाम के स्कूल का है। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग इस पर अपनी-अपनी राय भी दे रहे हैं।

स्कूल के प्रबंधक ने दो बार लगाया कैमरा ( hidden camera )

स्कूल की एक टीचर ने ही इस मामले में आगे बढ़कर आरोपी प्रबंधक के खिलाफ तहरीर दी है। इस तहरीर में महिला ने टीचर ने पुलिस को बताया कि एक दिन जब वह स्कूल के वॉशरूम में गई तो उसने एक होल्डर में कुछ छोटी लाइट को देखा। इस पर उसने प्रबंधक से शिकायत की और वीडियो बना ली। प्रबंधक ने जांच कराने की बात कही और कैमरा हटवा दिया लेकिन 20 दिन बाद फिर से वहां फिर से कैमरा लगा हुआ दिखाई दिया। इस बार महिला टीचर ने सीधे वॉचमैन के बुलाया और पुलिस को खबर कर दी। पुलिस ने महिला टीचर की तहरीर पर आरोपी प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया।

ऑनलाइन मंगाया गया था कैमरा

स्कूल के प्रबंधक ने पुलिस को ये भी बताया कि कैमरा 2200 रुपये में ऑनलाइन मंगाया था। पूछताछ में बताया कि कैमरे में रिकार्डिंग नहीं होती है। इस घटना ने पुलिस को भी हैरान कर दिया। विकृत मानसिकता की इस घटना पर नोएडा डीसीपी शक्ति अवस्थी का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
18 Dec 2024 06:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर