Public Holiday: एक बार फिर 3 दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दिन कोई भी प्राइवेट और सरकारी ऑफिस नहीं खुलेंगे।
Public Holiday: अगस्त का महीना छुट्टियों से भरा रहा है। एक बा फिर लोगों को लगातार 3 दिन का सार्वजनिक अवकाश एक साथ मिलने जा रहा है।
24 और 25 अगस्त को क्रमश: वीकएंड की छुट्टी होगी। इसके अगले दिन 26 अगस्त को जन्माष्टमी को लेकर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। अब 26 अगस्त को सरकारी ऑफिस और सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी।अगर आप तीन दिन की फैमिली ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है। आप 24, 25 और 26 अगस्त को अपने परिवार के साथ छुट्टियों का लुफ्त उठा सकते हैं।
हिंदू पंचांग के मुताबिक, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। मान्यता के अनुसार, भादो की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में आधी रात भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था।
इसकी वजह से कृष्ण जन्माष्टमी पूजा निशिता काल में की जाती है, जो आधी रात के आसपास होती है। कृष्ण जन्माष्टमी को कृष्णाष्टमी, अष्टमी रोहिणी, श्रीकृष्ण जयंती, गोकुलाष्टमी और श्री जयंती के नाम से भी जाना जाता है।