School Holidays 2024: दिसंबर महीने स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए अपने साथ कई छुट्टियां लेकर आया है। इस साल दिसंबर महीने में स्कूल और कॉलेज करीब 6 दिन के लिए बंद रहेंगे।
School Holidays 2024: साल 2024 का आखिरी महीना यानी दिसंबर अपने साथ ठंड लेकर आ रहा है। बढ़ती ठंड की वजह से महीने में स्कूलों और कॉलेजों में कई छुट्टियां पड़ने की संभावना है। अगर हम नवंबर महीने की बात करें तो छात्र हो या कर्मचारी सबने कई छुट्टियों का आनंद लिया। भाई दूज और दिवाली जैसे त्योहारों की वजह से नवंबर में कई सरकारी छुट्टियां पड़ीं।
अगर आप छात्र हैं, बैंक में काम करते हैं या सरकारी कर्मचारी हैं तो यह जानना जरूरी है कि आपको दिसंबर महीने में कितनी छुट्टियां मिलने वाली हैं। दरअसल, दिसंबर में कई बड़े त्योहार तो नहीं है लेकिन खास दिन की वजह से छुट्टियां रहेंगी। इसका मतलब है कि इस दौरान स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में दिसंबर महीने में करीब 6 दिन स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में रविवार भी शामिल है। साथ ही, क्रिसमस की वजह से 25 को भी स्कूल बंद रहेंगे।
उत्तर प्रदेश में दिसंबर 2024 में बैंकों में कुल 8 छुट्टियां रहेंगी। इसमें दो शनिवार (14 और 28 दिसंबर) और पांच रविवार (1, 8, 15, 22 और 29 दिसंबर) शामिल हैं। इसके अलावा, 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में भी बैंक बंद रहेंगे।