मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में छिटपुट बारिश हो रही है। 26 जून से तेज बारिश की संभावना है, जबकि 27-28 जून को पश्चिमी यूपी में भारी बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। मौसम विभाग ने 14 जिलों में मूसलाधार बारिश और 44 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे मौसम में ठंडक आएगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने प्रदेश में बारिश की स्थिति को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उनके अनुसार, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में छिटपुट बारिश हो रही है। 26 जून से प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना है, जिससे किसानों और आम जनता को राहत मिल सकती है
दानिश ने बताया कि 27-28 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है, जिससे वहां के मौसम में ठंडक आएगी और जल स्तर में सुधार होगा। इसके अलावा, मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3-4 दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश का आगमन हो सकता है।
अगले 2 दिनों में प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार हैं, जिससे गर्मी और सूखे से राहत मिलने की उम्मीद है। दानिश ने कहा कि इस बारिश से कृषि कार्यों को भी गति मिलेगी और किसानों को लाभ होगा।
25-26 जून को बारिश-आंधी और बिजली का अलर्ट: सहारनपुर, मेरठ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, कानपुर, खैरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, गाजीपुर, मऊ, बलिया, बस्ती, सोनभद्र, प्रतापगढ़, चंदौली, बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के इन जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश, आंधी और बिजली गिरने की घटनाओं से सावधान रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।