Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में 100 से ज्यादा पदक जीतने वाले अमेरिका पर डोप में धांधली के गंभीर आरोप लगे हैं। अमेरिकी अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने डोप में पॉजिटिव पाए जाने वाले अपने तीन एथलीटों को अनुचित तरीके से पेरिस ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति दी।
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में 100 से ज्यादा पदक जीतने वाले अमेरिका पर डोप में धांधली के गंभीर आरोप लगे हैं। अमेरिकी अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने डोप में पॉजिटिव पाए जाने वाले अपने तीन एथलीटों को अनुचित तरीके से पेरिस ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति दी। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि इसमें यूएस एंटी डोपिंग एंजेसी (यूएसएडीए) का बड़ा हाथ है। इसके बाद चीन ने भी अमेरिका पर इस तरह के गंभीर आरोप लगाए और कहा कि यूएसएडीए नियमों उल्लंघन कर रहा है।
अमेरिका के 22 वर्षीय धावक एरियोन नाइटन पर डोप का शिंकजा कस सकता है। चीन की एंटी डोपिंग एंजेसी ने पिछले डोपिंग घोटालों का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका के ट्रैक एंड फील्ड एथलीटों का अधिक गहनता के साथ डोप परीक्षण किया जाए। चीन ने खासतौर पर अमरीका के 22 वर्षीय धावक एरियोन पर पर संदेह जताया जो 200मी दौड़ के फाइनल तक पहुंच थेे।
दरअसल, एरियोन नाइटन मार्च 2024 में प्रतिबंधित पदार्थ लेने के कारण डोप में पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन अमेरिकी डोपिंग रोधी एजेंसी ने कहा कि मध्यस्थता पैनल ने निर्धारित किया कि यह दूषित मांस से आया है, जिससे उन्हें प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति मिल गई।
पेरिस ओलंपिक में अब तक चार एथलीट डोप पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें अफगानिस्तान और ईरान की एक-एक जूडो खिलाड़ी, नाइजीरिया का मुक्केबाज और यूनान का पोल वॉल्टर शामिल है।
एक रिपोर्ट के तहत 2020 टोक्यो ओलंपिक तक डोपिंग में फंसने के सर्वाधिक मामले ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में आए। ओलंपिक इतिहास में कुल 366 एथलीट डोप में दोषी पाए गए, जिसमें सर्वाधिक 171 एथलेटिक्स से थे।