Haryana Elections Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है। हरियाणा की सबसे ज्यादा चर्चित जुलाना विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। पहले छह चरणों में पिछड़ने के बाद 7वें चरण में कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने बाजी पलट दी है।
Haryana Elections Results: हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर मतदान के बाद आज मंगलवार 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती जारी है। हरियाणा में सबसे ज्यादा चर्चा में जुलाना विधानसभा सीट की है, जहां से ओलंपिक पदक से चूकने वाली पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) जीत हासिल करने में सफल रही हैं। पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम अधिक वजन होने के चलते फाइनल से डिस्क्वॉलीफाई करने वाली जुलाना की बहू विनेश ने भाजपा उम्मीदवार योगेश कुमार को 6015 वोटों से हराया है।
पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट (4114) ने बीजेपी के योगेश कुमार (3900) पर 214 वोटों की बढ़त बनाई थी, लेकिन दूसरे राउंड में योगेश ने बाजी पलट दी और वह आगे निकल गए। इसके बाद छह चरण तक योगेश कुमार आगे रहे, लेकिन 7वें चरण में विनेश फोगाट ने बड़ा उलटफेर करते हुए 38 वोटों की मामूली बढ़त हासिल की और फिर 8वें चरण में बढ़त को हजारों में पहुंचा दिया। इसके बाद विनेश ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने 15वें और आखिरी चरण में 6015 वोटों से जीत दर्ज की।
विनेश फोगाट (कांग्रेस) - 65080 (6015 मतों से जीतीं)
योेगेश कुमार (भाजपा) - 59065 (6015 मतों से हारे)
सुरेंद्र लाठर (इंडियन नेशनल लोकदल)
अमरजीत ढांडा (जननायक जनता पार्टी)
कविता रानी (आम आदमी पार्टी)
बिजेंद्र कुमार (निर्दलीय)
कोच जसवीर सिंह अहलावत (निर्दलीय)
रामरतन (निर्दलीय)
अमित शर्मा (निर्दलीय)
प्रेम (निर्दलीय)
जोगी सुनील (राष्ट्रीय गरीब दल)
इंद्रजीत (निर्दलीय)