अन्य खेल

Paris Olympics 2024: बेल्जियम की तैराक हुई बीमार, सीन नदी के दूषित पानी में उतरने से डर रहे एथलीट 

Olympics swimmers afraid due to dirty water: सीन नदी की सफाई पर फ्रांस सरकार ने 1289 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इसके बावजूद नदी का पानी दूषित है और प्रतिस्‍पर्धा के बाद बेल्जियम की महिला तैराक बीमार हो गई है। इस वजह से अब एथलीट सीन नदी में उतरने से कतरा रहे हैं।

2 min read

Olympics swimmers afraid due to dirty water: सीन नदी का दूषित पानी मेजबान फ्रांस के लिए मुश्किलों का सबब बन गया है। पेरिस ओलंपिक के लिए अरबों रुपए खर्च करने के बावजूद सीन नदी में तैरने से एथलीट डर रहे हैं। रविवार को सीन नदी में आयोजित ट्रॉयथलॉन स्पर्धा में शिरकत करने वाली बेल्जियम की मिक्स्ड टीम की तैराक क्लेयर मिचेल के बीमार होने से आयोजकों के लिए मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं। इस कारण सीन नदी में होने वाली आगामी तैराकी स्पर्धाओं पर अनिश्चिता के बादल मंडराने लगे हैं।

बेल्जियम की टीम को स्पर्धा से हटना पड़ा

क्लेयर मिचेल के बीमार होने के कारण बेल्जियम की मिक्स्ड ट्रायथलॉन टीम को स्पर्धा से नाम वापस लेने को मजबूर होना पड़ा। बेल्जियम ओलंपिक एंड इंटरफेडरर कमेटी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि क्लेयर मिचेल सीन नदी में आयोजित तैराकी स्पर्धा में शिरकत करने के बाद बीमार पड़ गई हैं। यह हमारे लिए निराशा की बात है। आयोजकों को इस बारे में ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।

ध्यान भटक रहा व प्रदर्शन पर पड़ रहा असर

दूषित पानी के कारण आयोजकों को कई स्पर्धाओं के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा और कई स्पर्धाओं के अभ्यास स्थगित करने पड़े। इससे एथलीट काफी निराश हैं। उनका मानना है कि कार्यक्रम पर अनिश्चितता और आखिरी मिनट के स्थगन से उनके फोकस और प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता पर असर पड़ता है।

मिस्र टीम के हिजाब पहनने पर मचा बवाल

स्पेन और मिस्र के बीच रविवार को खेले गए महिला बीच वॉलीबॉल मैच विवादों में आ गया। दरअसल, मैच में मिस्र की खिलाड़ी हिजाब पहनकर उतरी, जिसपर स्पेनिश टीम ने आपत्ति जताई। हालांकि बाद में आयोजकों और अधिकारियों के समझाने पर मैच शुरू हुआ, जिसे स्पेन ने जीता। मैच के बाद मिस्र की खिलाड़ी डोआ एल्घोबाशी ने कहा, हम हिजाब में खेलना चाहते थे, जबकि वो बिकनी में खेलना चाहती हैं। आपको दूसरों की धार्मिक भावनाओं और संस्कृति का सम्मान करना चाहिए।

Also Read
View All

अगली खबर