scriptचक दे इंडिया… क्‍या जर्मनी को रौंदकर 44 साल का सूखा खत्म कर पाएगा भारत! जानें दोनों की टीमों ताकत | india will try to end the 44 year drought of by defeating germany know the strength of both teams | Patrika News
अन्य खेल

चक दे इंडिया… क्‍या जर्मनी को रौंदकर 44 साल का सूखा खत्म कर पाएगा भारत! जानें दोनों की टीमों ताकत

India vs Germany Olympics Hockey Semifinal: भारत ने आखिरी गोल्ड 1980 में मॉस्को ओलंपिक में जीता था। इस बार भारत के पास 44 साल का सूखा खत्म करने का मौका है। अगर भारत सेमीफाइनल जीत जाता है तो उसका सिल्वर पक्का हो जाएगा, जो टीम ने 1960 में रोम ओलंपिक में जीता था।

नई दिल्लीAug 06, 2024 / 01:04 pm

lokesh verma

India vs Germany Olympics Hockey Semifinal
India vs Germany Olympics Hockey Semifinal: ओलंपिक के मंच पर भारतीय हॉकी टीम की हमेशा धाक रही है। टोक्यो से पहले कहीं न कहीं टीम ये विरासत खो चुकी थी, लेकिन एक बार फिर भारतीय हॉकी टीम का दौर लौट चुका है। अब उसके निशाने पर गोल्ड है, जो हालांकि ये राह इतनी आसान नहीं है। सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व चैंपियन जर्मनी से मुश्किल भरी चुनौती है। टोक्यो ओलंपिक में भारत ने जर्मनी को ही हराकर ब्रॉन्ज जीता था और अब भारत के पास फिर जर्मनी को हराकर नया इतिहास रचने का मौका है। इस ओलंपिक में भारत की लय शानदार रही है और वो गोल्ड के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

भारतीय हॉकी टीम की ताकत

भारत ने छह में से अपने पांच मैच जीते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण पीआर श्रीजेश की स्मार्ट गोलकीपिंग और भारतीय खिलाड़ियों की पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलने का कन्वर्जन रेट है। पहले के मुकाबले भारतीय टीम ने इनमें काफी सुधार किया है।

जर्मनी हॉकी टीम की ताकत

जर्मनी और भारत के बीच मुकाबला अब तक कांटे की टक्कर का रहा है। हर मैच के अंतिम समय तक दोनों टीम लड़ती नजर आईं है। भारत के लिए मंगलवार को जर्मनी के खिलाफ इस महत्वपूर्ण मुकाबले में सबसे बड़ी चुनौती उसके डिफेंस से पार पाना होगा, इसलिए भारतीय मिडफील्डर की भूमिका अहम रहेगी।
यह भी पढ़ें

नीरज चोपड़ा आज दिखेंगे एक्शन में तो भारतीय हॉकी टीम उतरेगी मेडल पक्का करने, जानें आज का शेड्यूल

भारत ने 1980 में मॉस्को ओलंपिक में जीता था आखिरी गोल्ड

बता दें कि भारत ने आखिरी गोल्ड 1980 में मॉस्को ओलंपिक में जीता था। इस बार भारत के पास 44 साल का सूखा खत्म करने का मौका है। अगर भारत सेमीफाइनल जीत जाता है तो उसका सिल्वर पक्का हो जाएगा, जो टीम ने 1960 में रोम ओलंपिक में जीता था। पेरिस ओलंपिक में आज भारत और जर्मनी के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा। इस मैच में भारतीय हॉकी टीम को स्टार डिफेंडर अमित रोहिदास की कमी खलेगी। इंटरनेशनल फेडरेशन ने उन पर एक मैच का बैन लगा दिया है।

Hindi News/ Sports / Other Sports / चक दे इंडिया… क्‍या जर्मनी को रौंदकर 44 साल का सूखा खत्म कर पाएगा भारत! जानें दोनों की टीमों ताकत

ट्रेंडिंग वीडियो