Paris Olympics 2024: ब्रिटेन के तैराक एडम पीटी ने 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक इवेंट में रजत पदक जीता था। 28 जुलाई को उन्होंने पदक जीता और अगले दिन ही कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं। एडम पीटी के संपर्क में आए सभी एथलीट को विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में कोरोना की एंट्री हो गई है। ब्रिटेन के तैराक एडम पीटी ने 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक इवेंट में रजत पदक जीता था। 28 जुलाई को उन्होंने पदक जीता और अगले दिन ही कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं। वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिका के निक फिंक के साथ शामिल भी हुए थे। पदक मुकाबले में वह स्वर्ण पदक जीतने वाले इटली के निकोलो मार्टिनेंगी के साथ भी संपर्क में आए थे। एडम पीटी के संपर्क में आए सभी एथलीट को विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
ब्रिटिश तैराकी अधिकारियों के अनुसार एडम रविवार से ही ठीक महसूस नहीं कर रहे थे, लेकिन इसके बाद भी वह फाइनल मुकाबले में हिस्सा लेने उतरे। अन्य एथलीट के साथ भी उन्हें बातचीत करते हुए देखा गया। फाइनल के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और सोमवार सुबह जांच करने पर उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। अमेरिका के तैराकी दल की तरफ से कहा कि वे आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं। हालांकि यह नहीं बताया है कि क्या फिंक का टेस्ट कराया गया है या नहीं।