अन्य खेल

PKL 2024: बंगाल वारियर्स को हराकर पहली बार अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंचे तेलुगू टाइटंस

टाइटंस को इस मुकाम तक पहुंचाने में विजय मलिक (14) का अहम योगदान है। उनके अलावा डिफेंस से शंकर गदई (3) और अंकित (3) ने सराहनीय खेल दिखाया। बंगाल के लिए प्रणय राने ने सबसे अधिक 9 अंक जुटाए। बंगाल को लगातार चौथी और 11 मैचों में छठी हार मिली है।

2 min read

Telugu Titans vs Bengal Warriors, Pro kabaddi league 2024: तेलुगू टाइटंस ने शानदार खेल दिखाते हुए नोएडा इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 67वें मैच में बंगाल वारियर्स को 31-29 से हराते हुए पहली बार अंक तालिका के शीर्ष पर कब्जा जमा लिया है। टाइटंस ने बीते छह मैचो में पांच और कुल आठवीं जीत के साथ यह मुकाम हासिल किया है।

टाइटंस को इस मुकाम तक पहुंचाने में विजय मलिक (14) का अहम योगदान है। उनके अलावा डिफेंस से शंकर गदई (3) और अंकित (3) ने सराहनीय खेल दिखाया। बंगाल के लिए प्रणय राने ने सबसे अधिक 9 अंक जुटाए। बंगाल को लगातार चौथी और 11 मैचों में छठी हार मिली है।

इस जीत की नीव शुरुआत में ही रख दी गई थी क्योंकि चार बदलाव के साथ उतरी बंगाल के खिलाफ चार मिनट के भीतर ही 4-1 की लीड बना ली थी। इसके बाद डू ओर डाई रेड पर दोनों टीमों ने अंक लिए। इसके बाद हालांकि बंगाल ने लगातार दो अंक लेते हुए स्कोर 4-5 कर दिया।

इस बीच विजय की रेड पर दो डिफेंडर सेल्फ आउट हुए औऱ एक टच प्वाइंट मिला। टाइटंस अब 8-4 से आगे थे। विजय ने अगली रेड पर वैभव का भी शिकार कर लिया। अब टाइटंस को पांच अंक की लीड मिली हुई थी। इसके बाद टाइटंस बंगाल को सुपर टैकल सिचुएशन में लाए। स्कोर 12-6 था।

बंगाल दो के डिफेंस में खेल रहे थे। मैट पर फजल और दीपक थे लेकिन डू ओर डाई रेड पर विजय ने फजल का शिकार कर लिया। फिर डिफेंस ने विश्वास को लपक बंगाल को आलआउट कर 16-7 की लीड ले ली। बंगाल के रेडर्स अंक नहीं निकाल रहे थे और डिफेंस भी लगातार गलतियां कर रहा था।

डू ओर डाई रेड पर नितिन के बोनस लेने क बाद विजय ने दो अंक की रेड के साथ हाफटाइम तक स्कोर 19-9 कर दिया। हाफटाइम के बाद विजय ने तीसरा सुपर-10 पूरा किया। अगले चार मिनट में दोनों टीमों ने 3-3 अंक लिए लेकिन टाइटंस ने 10 का फासला बनाए रखा था।

बंगाल ने अपने खेल में सुधार किया लेकिन वह 9 औऱ 10 के फासले को कम नहीं कर पा रहे थे। इस बीच विजय ने फजल का शिकार कर बंगाल को बड़ा झटका दिया। 30 मिनट बाद भी टाइटंस 10 अंक से आगे थे। नितिन और प्रणय अंक निकाल रहे थे औऱ बंगाल का डिफेंस संभलकर खेल रहा था।

इस बीच विजय को पहली बार टैकल कर परवीन ने फासला 7 का कर दिया लेकिन अंकित द्वारा प्रणय के सुपर टैकल होने के साथ ही स्कोर 27-18 हो गया। सुशील ने हालांकि सुपर टैकल सिचुएशन में सागर को आउट किया और फिर बंगाल ने टाइटंस को आलआउट कर स्कोर 27-23 कर दिया।

टाइटंस ने हालांकि फासले को 6 तक पहुंचाया लेकिन सुशील के मल्टी प्वाइंट की बदौलत बंगाल ने इसे 4 का कर दिया। अब सवा दो मिनट बचे थे। इस बीच शंकर ने सुशील को लपक फासला 5 का कर दिया। फिर डू ओर डाई रेड पर आशीष ने एक अंक लेकर अपनी टीम की जीत लगभग तय कर दी।

इसके बाद हालांकि बंगाल ने दो अंक हासिल किए लेकिन टाइटंस ने रणनीति के तहत पांच के डिफेंस में खेलने का फैसला किया। टाइटंस ने एक और खिलाड़ी की बलि दी और फिर डू ओर डाई रेड पर विजय ने भी अपनी बलि दे दी। इसके साथ टाइटंस ने यह मैच 31-29 से जीत लिया।

Published on:
22 Nov 2024 08:07 am
Also Read
View All

अगली खबर