अन्य खेल

PKL 2024: रोमांच से भरपूर मुकाबले में पुनेरी पल्टन को हराकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचे यूपी योद्धाज

Puneri Paltan vs UP Yoddhas, Pro kabaddi league 2024: गगन गौड़ा (15) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत यूपी योद्धाज ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 97वें मैच में पुनेरी पल्टन को 36-33 से हरा दिया। बीते चार मैचों से अजेय य़ूपी की […]

2 min read

Puneri Paltan vs UP Yoddhas, Pro kabaddi league 2024: गगन गौड़ा (15) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत यूपी योद्धाज ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 97वें मैच में पुनेरी पल्टन को 36-33 से हरा दिया। बीते चार मैचों से अजेय य़ूपी की टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

यूपी को 17 मैचो में 9वीं जीत मिली है जबकि पल्टन को इतने ही मैचों मे सातवीं हार का सामना करना पड़ा। पल्टन ने हालांकि 11 अंक से पिछड़ रहे होने के बावजूद दूसरे हाफ में शानदार वापसी की और यूपी के लगभग बराबरी पर पहुंच गए लेकिन गगन के क्लास ने उन्हें जीत से दूर कर दिया। पल्टन के लिए पंकज ने 11 और और मोहित ने सात अंक लिए।

जैसा कि उम्मीद थी, दोनों टीमों के बीच शुरुआती पांच मिनट में कांटे का मुकाबला हुआ। स्कोर 3-3 था लेकिन इसी बीच गगन ने सुपर रेड के साथ यूपी ने 6-3 की लीड बना ली। पल्टन ने हालांकि इसके बाद लगातार दो अंक लेकर स्कोर 5-6 कर दिया लेकिन इसके बाद आशू ने पंकज को टैकल किया और भवानी ने सत्यप्पा को छकाकर फासला 3 का कर दिया।

भवानी ने फिर संकेत का शिकार कर स्कोर 9-5 कर दिया। साथ ही पल्टन के लिए सुपर टैकल भी आन कर दिया। पल्टन इसका लाभ नहीं ले सके और आलआउट हो गए। यूपी को 14-6 की लीड मिल चुकी थी। आलइन के बाद यूपी ने लगातार तीन अंक लेकर फासला 11 का कर दिया।

लंबे समय बाद संकेत ने डू ओर डाई रेड पर भवानी का शिकार किया और फिर मोहित ने हितेश का शिकार कर स्कोर 8-17 कर दिया। पल्टन ने इसके बाद और तीन अंक हासिल किए लेकिन वह यूपी को चार अंक लेने से नहीं रोक सकी। हाफटाइम तक स्कोर 21-11 से यूपी के हक में था।

हाफटाइम के बाद दोनों टीमों ने 2-2 अंक हासिल किए लेकिन पल्टन के लिए फिर से सुपर टैकल आन हो गया था। इस सिचुएशन में गौरव ने अंक गंवाया लेकिन इससे प्रभावित हुए बगैर मोहित ने गगन को सुपर टैकल कर स्कोर 17-24 कर दिया। फिर पंकज ने भरत का शिकार कर फासला 6 का कर दिया।

इसके बाद मोहित ने डू ओर डाई रेड पर भवानी को लपक फासला 5 का कर दिया। फिर पंकज इसी तरह की रेड पर अंक लेकर लौटे। स्कोर 20-24 हो गया था और यूपी के लिए सुपर टैकल आन था। पंकज फिर गए और दो शिकार करके लौटे। केशव ने हालांकि बोनस लेने के बाद गौरव को गच्चा दे एक रिवाइवल लिया और स्कोर 27-22 कर दिया।

पल्टन के पास एक बार फिर आलआउट लेने का मौका था लेकिन अकेले बचे गगन के खिलाफ डिफेंस ने तीन अंक लुटा दिए। अब यूपी को 30-24 की लीड मिल चुकी थी। इसके बाद लगातार दो मौकों पर पल्टन आलआउट लेने के करीब आए लेकिन गगन ने काम खराब कर दिया। अंततः पल्टन ने आलआउट लिया। स्कोर 29-34 हो गया था।

आलइन के बाद पल्टन ने लगातार दो अंक लेकर फासला 3 का कर दिया। समय भी तीन मिनट बचे थे। फिर पल्टन के डिफेंस ने डू ओर डाई रेड पर गगन का शिकार कर लिया। सवा मिनट बचे थे। यूपी को 2 अंक की लीड मिली हुई थी लेकिन उसने डू ओर डाई रेड पर आर्यवर्धन को लपक फासला 3 का कर लिया। पंकज ने हालांकि इसके बाद एक अंक लेकर फासला 2 का किया लेकिन मैच के अंतिम रेड पर एक अंक लेकर यूपी ने मैच अपने नाम कर लिया।

Published on:
08 Dec 2024 10:23 am
Also Read
View All

अगली खबर