पीवी सिंधु पेरिस ओलंपिक से बाहर होने वाली चौथी भारतीय शटलर हैं। उनसे पहले एचएस प्रणय, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का सफर समाप्त हो चुका है।
PV Sindhu Out of Paris Olympic 2024: भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु का सफर पेरिस ओलंपिक 2024 में समाप्त हो गया है। दो बार मेडलिस्ट सिंधु के पास ओलंपिक में मेडल की हैट्रिक लगाने का मौका था। लेकिन प्री क्वार्टर फाइनल में सिंधु चीन की छठी वरीय खिलाड़ी बिंग जियाओ से सीधे सैटों में हार गई और लगातार तीन ओलंपिक पदक जीतने का सपना, सपना ही रह गया।
सिंधु और जियाओ का मुक़ाबला 56 मिनट तक चला। इस दौरान चीनी खिलाड़ी ने उन्हें 19-21 और 14-21 से मात दी। रियो ओलिंपिक 2016 की सिल्वर और टोक्यो ओलिंपिक 2020 की ब्रॉन्ज पदक विजेता सिंधु की बिंग जियाओ के खिलाफ 21 मैच में यह 12वीं हार है। बिंग जियाओ ने इसके साथ ही भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक के मुकाबले में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया।
पीवी सिंधु पेरिस ओलंपिक से बाहर होने वाली चौथी भारतीय शटलर हैं। उनसे पहले एचएस प्रणय, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का सफर समाप्त हो चुका है।