अन्य खेल

ओलंपिक उद्घाटन और समापन समारोह में निभाई जाती हैं ये खास रस्में, आप भी जानिये

Special Rituals of Olympic Opening and Closing Ceremonies: ओलंपिक की शुरुआत उद्घाटन समारोह से होती है और समापन समारोह के साथ ये खत्म होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन खेलों के उद्घाटन और समापन समारोह के दौरान कुछ खास रस्में हैं, जिन्हें सालों से निभाया जा रहा है।

2 min read

Special Rituals of Olympic Opening and Closing Ceremonies: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज होने में अब सिर्फ 5 दिन बाकी हैं। भारत समेत ओलंपिक खेलों में हिस्‍सा लेने वाले खिलाडि़यों का खेल गांव में पहुंचना शुरू हो गया है। 26 जुलाई से जहां खिलाड़ी पदकों के लिए जोर आजमाईश करेंगे। वहीं, दुनिया भर के खेल प्रेमी ओलंपिक खेलों का लुत्‍फ उठाते नजर आएंगे। ओलंपिक की शुरुआत उद्घाटन समारोह से होती है और समापन समारोह के साथ ये खत्म होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन खेलों के उद्घाटन और समापन समारोह के दौरान कुछ खास रस्में हैं, जिन्हें सालों से निभाया जा रहा है।

उद्घाटन समारोह की खास रस्‍में

- सभी देशों के एथलीट (वर्णमाला के अनुसार) मार्च करते हुए स्टेडियम में प्रवेश करते हैं।

- यूनान सबसे पहले आता है और मेजबान देश का दल सबसे आखिरी में प्रवेश करता है।

- मेजबान देश के राष्ट्राध्यक्ष उद्घाटन की घोषणा करते हैं और इसके साथ ही खेलों की शुरुआत होती है।

- खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष और फिर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष का संबोधन होता है।

- स्टेडियम में ओलंपिक ध्वज का प्रवेश होता है। इसके बाद ओलंपिक गान होता है।

- कबूतरों को प्रतीकात्मक उड़ाया जाता है। कबूतर को शांति का प्रतीक माना जाता है।

- मेजबान देश का एक एथलीट और एक अधिकारी ओलंपिक नियमों के सम्मान की शपथ लेते हैं।

समापन समारोह की खास रस्‍में

- मेजबान देश अगले मेजबान देश को ओलंपिक ध्वज सौंपता है।

- स्टेडियम में सभी देशों के एथलीट एकत्रित होते हैं। ये भाईचारे की निशानी होती है।

- खेलों के दौरान मुख्य स्टेडियम में लगातार जलने वाली विशाल मशाल को बुझा दिया जाता है।

- आईओसी अध्यक्ष ओलंपिक खेलों के समापन की घोषणा करते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर