Bad Newz OTT Release: फिल्म बैड न्यूज अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म को आप कहां देख सकते हैं।
Bad Newz OTT Release: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म 'बैड न्यूज' से जुड़ी एक गुड न्यूज सामने आई है। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो गई है। जो लोग थिएटर्स में यह फिल्म नहीं देख पाए थे, अब वो घर पर ही आराम से बैठकर इस फिल्म का मजा ले सकते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म का प्रीमियर आज यानी 13 सितंबर को हो गया है।
बैड न्यूज आज (13 सितंबर) को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क लीड रोल में हैं, जबकि नेहा धूपिया, शीबा चड्ढा, नेहा शर्मा, विजयलक्ष्मी सिंह और फैसल राशिद भी फिल्म का हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें: Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: ‘वो वाला वीडियो’ का खुल गया राज, राजकुमार राव- तृप्ति डिमरी ने लगाया रोमांस और कॉमेडी का तड़का
बैड न्यूज फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसमें तृप्ति ने सलोनी बग्गा का रोल निभाया है, जो प्रेग्नेंट होती हैं। उसे जुड़वा बच्चे होते हैं, लेकिन मामला यह होता है कि दोनों ही बच्चों के पिता अलग-अलग (विक्की कौशल और एमी विर्क) होते हैं।