
नीले ड्रम वाली मुस्कान पर बनी ये वेब सीरीज
OTT Web Series: जब-जब नीले ड्रम की बात आती है तो उत्तर प्रदेश का वो दिल दहला देने वाला हत्याकांड जिसमें पति और पत्नी का रिश्ता तार-तार हो गया था। इस मर्डर ने पूरे देश को हिला कर रथ दिया था। उस रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना पर अब एक वेब सीरीज बनी है। जिसकी रिलीज डेट और वह किस ओटीटी पर रिलीज होगी, उसकी पूरी जानकारी सामने आ गई है। जब यह हत्या हुई थी उसी के बाद खबर फैली थी कि इस पर कहानी बनेगी।
मुस्कान ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति सौरभ का मर्डर किया था, जिसके बाद उसकी बॉडी को छुपाने के लिए उसने नीले ड्रम का इस्तेमाल किया था। अब ये वेब सीरीज उन वैवाहिक हत्याओं के पीछे की कड़वी सच्चाई को दिखाएगी, जहां पत्नियों ने ही अपने पतियों की जान ले ली।
यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 9 जनवरी, 2026 रिलीज होगी। यह कुल पांच एपिसोड वाली डॉक्यूमेंट्री होगी जो हिंदी भाषा में उपलब्ध कराई जाएगी। इसका नाम 'हनीमून से हत्या' रखा गया है। जैसा कि नाम से ही साफ है, यह सीरीज शादी के शुरुआती दिनों यानी हनीमून से लेकर कत्ल तक के सफर को दिखाएगी। मेरठ के सौरभ हत्याकांड को आधार बनाकर तैयार की गई यह डॉक्यूमेंट्री अपराधियों की मानसिक स्थिति और उस भयावह मंजर की गहराई से पड़ताल करती है।
यह सीरीज सिर्फ अपराध नहीं दिखाती, बल्कि उन महिलाओं की चौंकाने वाली कहानियों को इंटरव्यू और बेहतरीन एक्टिंग के जरिए पेश करती है, जिन्होंने अपने ही पतियों की हत्या की। यह सीरीज उन परतों को खोलती है जहां एक सामान्य दिखने वाली शादी के पीछे नफरत और विश्वासघात के गहरे घाव छिपे होते हैं। यह उन सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश करती है कि आखिर कैसे प्यार जैसी पवित्र भावना सत्ता की लालसा या बदले की आग में बदल जाती है।
डॉक्यूमेंट्री में यह भी दिखाया गया है कि कैसे एक सुरक्षित घर अचानक से मर्डर मिस्ट्री का केंद्र बन जाता है। सीरीज इस बात पर जोर देती है कि लंबे समय से चले आ रहे विवाद या धोखा किसी इंसान को टूटने की कगार पर कैसे धकेल देते हैं।
Updated on:
03 Jan 2026 01:00 pm
Published on:
03 Jan 2026 12:49 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
