OTT

‘मुनव्वर फारूकी जैसे देशद्रोही का शो रद्द नहीं हुआ तो…शाम 4 बजे’, बजरंग दल का अल्टीमेटम, फिर जो हुआ…

मुनव्वर फारूकी एक शो में पहुंचना था लेकिन ‘बजरंग दल’ की चेतावनी के बाद… जानें पूरा मामला?

2 min read
Jun 04, 2025
Munawar Farooqui vs Bajrang Dal: मुनव्वर फारूकी और बजरंग दल

Munawar Farooqui vs Bajrang Dal: स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी को आज मुंबई के भामला फाउंडेशन कार्यक्रम में जाना था। उन्हें इस कार्यक्रम में बतौर होस्ट और स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। लेकिन इस बीच शो को लेकर बजरंग दल ने आपत्ति दर्ज कराते हुए उसे रद्द करने की मांग कर दी।

बजरंग दल के के सह-संयोजक का क्या है कहना?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए बजरंग दल कोंकण प्रांत के सह-संयोजक गौतम के. रवारिया ने लिखा, “अधिकारियों से अनुरोध है कि कृपया शो रद्द करें, मुनव्वर फारूकी के बिना शो बनाएं। हम पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के खिलाफ नहीं हैं, अगर यह शो रद्द नहीं किया जाता है तो बजरंग दल शाम 4 बजे वहां पहुंचेगा।”

इसके साथ ही गौतम रवारिया ने एक वीडियो जारी करते हुए भी अपनी बात रखी। वीडियो में वह कहते नजर आए, “ऐसे देशद्रोही का कार्यक्रम प्रशासन की मदद से नहीं होना चाहिए। आज भामला फाउंडेशन और मुंबई महानगरपालिका के माध्यम से शाम बांद्रा पश्चिम के कार्टर रोड इलाके में एक कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की गई है, जिसका बजरंग दल और हिंदू समाज विरोध करता है। इन्होंने कई बार हमारे प्रभु श्री राम और माता सीता के ऊपर अभद्र टिप्पणी की है, अगर वह इस कार्यक्रम को शो होस्ट करने आएंगे तो बजरंग दल इसका विरोध करेगा।”

कार्यक्रम में नहीं गए मुनव्वर फारूकी!

मुनव्वर फारूकी की कार्यक्रम में नहीं पहुंचने की बात करते हुए गौतम रवारिया ने एक और पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “शो होस्ट मुनव्वर फारुकी का आज का शो एम्फी थिएटर बांद्रा में रद्द करने में आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।”

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मुनव्वर फारूकी किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में आए हों। इससे पहले पिछले साल एक कॉमेडी शो के दौरान उन्होंने कोंकणी समाज को लेकर की गई एक टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया था। इस टिप्पणी को लेकर देशभर में विरोध देखने को मिला था। विवाद बढ़ने पर मुनव्वर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर माफी भी मांगी थी।

मुनव्वर फारूकी साल 2022 में अभिनेत्री कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉकअप' का हिस्सा बने थे, जहां उन्होंने पहला सीजन जीतकर अपने करियर को नई ऊंचाई दी। इसके बाद उन्होंने सलमान खान के लोकप्रिय शो 'बिग बॉस 17' में भी भाग लिया और वहां भी विजेता बनकर उभरे।

Published on:
04 Jun 2025 08:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर