OTT

OTT Release: ‘बंदिश बैंडिट्स-2’ ने IFFI 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी में छेड़ा सुरों संगम, जानें कब होगी रिलीज

Bandish Bandits Season 2: बंदिश बैंडिट्स-2 की IFFI 2024 में धूम, जानिए कब रिलीज होगी सीरीज और कब आएगा ट्रेलर।

2 min read
Nov 29, 2024

Bandish Bandits Season 2: मच अवेटेड ओरिजिनल सीरीज बंदिश बैंडिट्स के सीजन 2 का एक एक्सक्लूसिव शोकेस 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI), गोवा में किया है। इस सीजन के लिए प्राइम वीडियो ने IFFI में दर्शकों के लिए मामे खान, निकिता गांधी, और दिगवी (दिग्विजय सिंह परिहार) द्वारा पधारो म्हारे देस, घर आ माही और सीरीज़ के थीम सॉन्ग का शानदार परफॉर्मेंस पेश किया गया है।

बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 की टीम ने बांधा समा

क्लोजिंग सेरेमनी में ओपनिंग परफॉर्मेंस एनर्जी, इमोशन और एक्साइटमेंट से भरपूर था। इसने सीरीज में दिखाए गए ट्रेडिशनल क्लासिकल म्यूजिक और कंटेंपरेरी म्यूजिक के में को खूबसूरती से दिखाया है। मामे खान, निकिता गांधी और दिगवी, जो देश के सबसे टैलेंटेड सिंगर्स में से हैं, ने अपनी म्यूजिकल परफॉर्मेंसेस से दर्शकों को दीवाना कर दिया, और इस तरह से उन्होंने सीरीज़ के बेहतरीन साउंडट्रैक की एक झलक पेश की है।

कास्ट और क्रिएटर्स ने IFFI का धन्यवाद किया, जिन्होंने भारतीय कहानियों और कहानीकारों को अपनी प्रतिभा और काम को पेश करने के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म दिया है। इस इवेंट में सीरीज के लीड एक्टर श्रेया चौधरी, ऋत्विक भौमिक, डायरेक्टर आनंद तिवारी, क्रिएटर अमृतपाल सिंह बिंद्रा, को-प्रोड्यूसर डिम्पल माथियास मौजूद थे।

बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 ट्रेलर रिलीज डेट

प्राइम वीडियो ने परफॉर्मेंस के जरिए दर्शकों में फिर से उत्साह भर दिया और इस म्यूजिकल ड्रामा के निर्माण की झलकियां साझा कीं। चार साल बाद इसकी वापसी को सेलिब्रेट करते हुए एक खास सीरीज प्रीव्यू दिखाया गया। साथ ही, यह भी घोषणा की गई कि मच अवेटेड ट्रेलर 2 दिसंबर 2024 को रिलीज होगा।

बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 रिलीज डेट

अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा निर्मित और आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित, लियो मीडिया कलेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड प्रोडक्शन में ऋत्विक भौमिक, श्रेया चौधरी, शीबा चड्डा, अतुल कुलकर्णी, राजेश तैलंग और कुणाल रॉय कपूर जैसे टैलेंटेड कलाकारों की वापसी होगी, साथ ही नए कलाकारों में दिव्या दत्ता, रोहन गुरबक्सनी, यशस्विनी दयामा, आलिया कुरैशी और सौरभ नैयर प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 का प्रीमियर 13 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर होगा।

Published on:
29 Nov 2024 10:39 am
Also Read
View All

अगली खबर