Aanvi Kamdar Death: एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से जुड़ी बुरी खबर सामने आई है। इस इन्फ्लुएंसर की इंस्टाग्राम रील की शूटिंग के दौरान 300-350 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है।
Aanvi Kamdar Death: मुंबई की रहने वाली एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की मौत की खबर सामने आई है। इस इन्फ्लुएंसर की उम्र 27 साल थी, जो सोशल मीडिया पर ट्रैवल से जुड़े वीडियो बनाती थी। इस इन्फ्लुएंसर का नाम अन्वी कामदार है, जो 16 जुलाई को अपने दोस्तों के साथ महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मानगांव तालुका में घूमने गई थी। वहां एक फेमस कुंभे झरना है, जहां पर अन्वी दोस्तों के साथ गई थी, जहां यह भयानक हादसा हुआ।
अन्वी कुंभे झरने के पास एक छोटे से स्पाइक पर जाकर इंस्टाग्राम रील बनाने की कोशिश कर रही थी। उसी दौरान उनका पैर फिसल गया, जिसकी वजह से वह 300-350 फीट गहरी खाई में गिर गई। इसके बाद अन्वी के दोस्तों ने तुरंत स्थानीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दी, जिसके तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ और अगले 15 मिनट में बचाव दल अन्वी तक पहुंच भी गया।
बता दें कि अन्वी का इंस्टाग्राम अकाउंट @theglocaljournal है, जिसमें उनके 2.6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके बायो में लिखा है कि वह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थीं।