OTT Release: 30 करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में अच्छी कमाई की है। अब इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने के बाद से ही बवाल मच गया है। चलिए आपको बताते हैं कि ये फिल्म कौन सी है।
फहाद फाजिल ‘पुष्पा’ और ‘विक्रम’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। फहाद (Fahadh Faasil) एक बार फिर से अपनी फिल्म ‘आवेशम’ (Aavesham) को लेकर चर्चा में हैं। थिएटर में धूम मचाने के बाद ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होते ही विवाद छिड़ गया है। फिल्म के एक सीन को लेकर ये पूरा बवाल मच रहा है। लोगों का कहना है कि इस फिल्म में हिंदी भाषा का अपमान किया गया है।
‘आवेशम’ कॉलेज लाइफ और गुंडागर्दी के खिलाफ एक्शन हीरो की बुलंद आवाज की कहानी है। फिल्म में एक जगह लड़ाई का सीन दिखाया गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मच रहा है । इस सीन में, रंगा (फहाद फाजिल) को कॉलेज में लोगों को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। रंगा पहले मलयालम, फिर कन्नड़, उसके बाद हिंदी में धमकी देते हैं। उसका साथी अंबान (साजिन गोपू) उसके पास आता है और उसे रुकने के लिए कहता है। वो कहता है, 'सभी को मैसेज मिल गया है। अब चलो चलें।' रंगा पूछता है, 'हिंदी की जरूरत नहीं?' अंबान ने जवाब दिया, 'कोई ज़रूरत नहीं'।
30 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। अगर आपने थिएटर में जाके ये फिल्म नहीं देखी तो अब आप घर बैठे ये फिल्म देख सकते हैं। ये वेब सीरीज 9 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज हो गई है।