‘हीरामंडी’ में अपने गजगामिनी चाल से दीवाना बनाने वाली अदिति राव हैदरी की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज में ‘बिब्बोजान’ के किरदार में नजर आने वाली अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) को लोगों ने खूब प्यार दिया। सीरीज में अपनी एक्टिंग और गजगामिनी चाल से लोगों को अपना दीवाना बना लिया। एक्ट्रेस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर अदिति का एक तस्वीर सोशल मीडिया वायरल हो रही है। इस तस्वीर में अदिति ने साड़ी में नजर आ रही हैं। इस फोटो को देखने के बाद लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘आपने ऐसा क्या खाया जिससे आपका पूरा लुक चेज हो गया।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अदिति ने प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया है’।