OTT

विजय वर्मा की ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ का टीजर रिलीज, इस दिन OTT पर देगी दस्तक

OTT Release: विजय वर्मा की मूवी ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ का टीजर आ गया है। जानिए कब होगी रिलीज।

less than 1 minute read
Aug 03, 2024

OTT Release: नेटफ्लिक्स इंडिया ने ‘आईसी: 814 द कंधार हाईजैक’ का टीजर रिलीज कर दिया है। ‘आईसी: 814 द कंधार हाइजैक’ एक ड्रामा थ्रिलर है, जो 1999 के समय में हुई प्लेन हाईजैक की घटना पर आधारित है।

फेमस बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा इसमें पायलट के किरदार में नजर आएंगे। टीजर की शुरुआत में कुछ भारतीय यात्रियों को दिखाया गया है जो नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार हो रहे हैं।

आईसी: 814 द कंधार हाइजैक टीजर (IC 814 The Kandahar Hijack Teaser)

विजय वर्मा इस विमान के पायलट के रूप में यात्रियों को आराम से बैठने के लिए कहते हैं। इतना हुआ ही होता है कि अचानक से पांच नकाबपोश आतंकवादियों उन्हें बंदूक की नोक पर ले लेते हैं। यहां देखिए टीजर:

आईसी 814 द कंधार हाइजैक ओटीटी रिलीज

अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनीं आईसी 814: द कंधार हाइजैक में विजय वर्मा,नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, दिया मिर्जा और कुमुद मिश्रा जैसे सितारे नजर आएंगे। ये सीरीज 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Updated on:
03 Aug 2024 03:34 pm
Published on:
03 Aug 2024 03:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर