OTT

29 साल की उम्र में फेमस इन्फ्लुएंसर की मौत, पत्नी ने चीखते हुए फोटो पोस्ट कर लिखा- वापस आओ बेबी प्लीज…

इन्फ्लुएंसर अंकित कालरा ने सिर्फ 29 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।

2 min read
Aug 22, 2024
Ankit kalra Passes Away

इन्फ्लुएंसर अंकित कालरा का निधन को हो गया है, 29 साल की उम्र में अंकित ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। शादी के डेढ़ साल बाद ही इन्फ्लुएंसर इंशा घई की पूरी दुनिया ही तबाह हो गई है, कपल ने फरवरी 2023 में ही शादी की थी। दोनों इंस्टाग्राम पर अक्सर मस्ती भरे वीडियो शेयर करते रहते थे, इंशा ने नोट शेयर कर सोशल मीडिया पर फैंस को अपने पति की मौत की जानकारी दी है।

इन्फ्लुएंसर अंकित कालरा की 29 साल में हुई मौत

इन्फ्लुएंसर अंकित कालरा ने 19 अगस्त 2014 को आखिरी सांस ली। अंकित और इंशा काफी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और दोनों अक्सर इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ मजेदार कपल वीडियो शेयर करते रहते थे, जिन्हें फैंस काफी पसंद भी करते थे। फेमस इन्फ्लुएंसर इंशा घई कालरा ने इंस्टाग्राम पर अपने पति अंकित की मौत की पुष्टि करते हुए पोस्ट शेयर किया है। अंकित की फोटो शेयर की है, जिस पर लिखा है, "अंकित कालरा की याद में। 24-3-1995-19-4-2024।"

इंशा ने पति की मौत से हुई परेशान

अंकित की फोटो के साथ इंशा ने एक नोट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "मुझे एक दिन पीछे ले चलो, मैं वादा करती हूं कि मैं चीजें अलग तरह से करूंगी! वापस आओ बेबी, प्लीज? मुझे तुम्हारी याद आ रही है।"

इंशा ने अपनी पोस्ट में अंकित की मौत कैसे हुई है, कोई वजह नहीं बताई है। मगर इस खबर से फैंस काफी हैरान हैं और अभी इंशा और अंकित की शादी को ज्यादा समय भी नहीं हुआ है और इतनी कम उम्र में मौत से हर कोई दुखी है।

Published on:
22 Aug 2024 08:39 am
Also Read
View All

अगली खबर