कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो दो महीने से भी कम समय में ऑफ एयर होने जा रहा है। अर्चना पूरन सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर कर लोगों को चौंका दिया है। जानिए क्या है शो के बंद होने को लेकर पूरा सच
अर्चना पूरन सिंह ने गुरुवार को अपनी इंस्टा स्टोरी पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से जुड़ी एक तस्वीर शेयर की। शो खत्म करने की पोस्ट आते ही कपिल शर्मा शो के फैंस निराश हो गए हैं। इसी बीच कीकू शारदा ने भी शो से जुड़ा एक अपडेट शेयर किया है।
एक इंटरव्यू में अर्चना पूरन सिंह ने शो के ऑफ एयर होने की पुष्टि कर दी है। अर्चना ने कहा, ' हमने द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के एक सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है। सीजन 1 का रैप-अप कर दिया गया है। हमने बुधवार के दिन सीजन का आखिरी एपिसोड शूट किया है। सेट पर काफी मजा आया और जश्न का माहौल था। अब तक का सफर काफी शानदार रहा है। हम लोगों ने सेट पर अद्भुत समय बिताया है।' कपिल शर्मा शो के पहले सीजन को खत्म किया जा रहा है।
शो में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर कीकू शारदा ने शो को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। कीकू ने बताया कि टीम ने 1 मई को शो का आखिरी एपिसोड शूट किया है। शो के अब तक सिर्फ 5 एपिसोड ही आए हैं लेकिन और एपिसोड अभी आने बाकी हैं। कीकू ने कहा, ‘हमने 13 एपिसोड किए हैं और शूटिंग खत्म कर दी है। ये शुरू से ही डिसाइड था कि ऐसा होना है। हमने अगला सीजन पहले से प्लान किया हुआ है और वो जल्द आएगा। इसमें ज्यादा गैप नहीं होने वाला है।’